Ayodhya News : मां हट्ठी महारानी माता मंदिर पर हुई महाआरती, सिद्धिविनायक सेवा संस्थान ने संभाली व्यवस्था

Spread the love

अयोध्या – शहर के प्रसिद्ध हट्ठी महारानी मंदिर में सिद्धिविनायक सेवा संस्थान जमुनियाबाग श्री अयोध्या धाम की ओर से महा आरती और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। संस्था के स्वयं सेवकों की ओर से फूलों की वर्षा भी कराई गई।

मंदिर में सायं कालीन आरती का आयोजन मंदिर के मुख्य व्यवस्थापक राकेश सहदेव रिंकू की अगुवाई में संस्था के सदस्यों व अन्य भक्तों के के सहयोग से किया गया। मंदिर व्यवस्थापक ने बताया कि नवरात्र के दिनों में प्रत्येक दिन माता रानी की महा आरती सहित महाप्रसाद वितरण किया जाता है जिसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं धार्मिक लोगों का सहयोग भी प्राप्त होता है जिसको मंदिर समिति स्वेच्छा से स्वीकार करती है।
इस वर्ष माता रानी का भंडारा भी नवमी के दिन आयोजित होगा इस विशाल भंडारे में हजारों भक्तों को माता का प्रसाद वितरित किया जाएगा।


इस अवसर पर मंदिर समिति की स्वप्निल सहदेव,ऐश्वर्य सहदेव, वैभवी सहदेव ,संस्था के कोषाध्यक्ष गौरव श्रीमाली, सदस्य पवन अग्रवाल, विशाल अग्रवाल ,विशाल लालवानी ,विक्की चतुर्वेदी, आशुतोष सोनी, अभिषेक गोयल ,नितिन गुप्ता, कमल गुप्ता, चिरायुष अग्रवाल (राजू भैया), मनोज सोनीआदि सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर हजारों की संख्या में मौजूद भक्त बड़ों के द्वारा माता रानी के जयकारों और ढोल नगाड़ों की थाप पर माहौल भक्तिमय हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.