Ayodhya News: अयोध्या चौक के व्यापारियों ने सड़क पर लगाया जाम, नगर निगम के अधिकारी पहुंचे तो हुआ कुछ ऐसा

Spread the love

Ayodhya News : अयोध्या शहर चौक के न्यू रिफ्यूजी मार्केट के व्यापारियों ने शनिवार को सड़क पर जाम लगा दिया। व्यापारियों के हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे नगर निगम के अधिकारियों ने अतिक्रमण के आरोप में व्यापारियों का चालान काट रहे प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई रोकी और व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया है। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि न्यू रिफ्यूजी मार्केट के व्यापारियों ने दुकान के आगे चबूतरे बना दिए हैं जिससे नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है।

सहायक नगर आयुक्त का घेराव करते हुए व्यापारी @ayodhyasamvad com

अयोध्या नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा आज चौक के रिफ्यूजी न्यू मार्केट में छापा मारने से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। नगर निगम कि प्रवर्तन टीम ने रिफ्यूजी न्यू मार्केट पहुंचकर उन दुकानदारों का चालान काटना शुरू कर दिया जिनके दुकान के आगे चबूतरे बने हुए हैं और उन पर कारोबार से संबंधित वस्तुएं रखी गई हैं । नगर निगम का कहना है कि व्यापारियों ने नाली के ऊपर चबूतरा बना लिया है इससे नालियों की साफ-सफाई करने में परेशानी हो रही है। साफ सफाई में व्यवधान बनने वाले दुकानदारों पर ही चालान की कार्रवाई की जा रही है लेकिन दूसरी ओर व्यापारियों का आरोप है कि पहले से कोई नोटिस दिए बगैर प्रवर्तन दल के अधिकारियों ने व्यापारियों का चालान काटना शुरू कर दिया । जिसके बाद व्यापारी आक्रोशित हुए और चौक रिकाबगंज मार्ग को जाम कर दिया।

सहायक नगर आयुक्त हरिश्चंद्र सिंह@ayodhyasamvad com
स्थानीय व्यापारी नवीन कुमार@ayodhyasamvad com

सड़क पर जाम लगाए जाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सहायक नगर आयुक्त हरिश्चंद्र सिंह ने मामले को संभाला और कहा कि व्यापारियों के दुकान के सामने जो चबूतरे बने हैं उससे नालियां बंद हो गई है। सफाई में व्यवधान पैदा हो रहा है।उन्होंने कहा कि एक डेलिगेशन मामले की जांच करेगी। व्यापारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 37 सालों से चबूतरे को लेकर कभी चालान नहीं हुआ।पूर्व में इंटरलॉकिंग सड़क बनने के बाद सड़क की ऊंचाई बढ़ जाने के बाद चबूतरे की दीवाल नीची हो गई है जिसके कारण नाली अवरुद्ध हो गई है। सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि व्यापारियों ने अतिक्रमण कर नालियों को बंद कर दिया है जिसके कारण पानी का बहाव नहीं हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.