Ayodhya News : अयोध्या शहर चौक के न्यू रिफ्यूजी मार्केट के व्यापारियों ने शनिवार को सड़क पर जाम लगा दिया। व्यापारियों के हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे नगर निगम के अधिकारियों ने अतिक्रमण के आरोप में व्यापारियों का चालान काट रहे प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई रोकी और व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया है। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि न्यू रिफ्यूजी मार्केट के व्यापारियों ने दुकान के आगे चबूतरे बना दिए हैं जिससे नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है।

अयोध्या नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा आज चौक के रिफ्यूजी न्यू मार्केट में छापा मारने से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। नगर निगम कि प्रवर्तन टीम ने रिफ्यूजी न्यू मार्केट पहुंचकर उन दुकानदारों का चालान काटना शुरू कर दिया जिनके दुकान के आगे चबूतरे बने हुए हैं और उन पर कारोबार से संबंधित वस्तुएं रखी गई हैं । नगर निगम का कहना है कि व्यापारियों ने नाली के ऊपर चबूतरा बना लिया है इससे नालियों की साफ-सफाई करने में परेशानी हो रही है। साफ सफाई में व्यवधान बनने वाले दुकानदारों पर ही चालान की कार्रवाई की जा रही है लेकिन दूसरी ओर व्यापारियों का आरोप है कि पहले से कोई नोटिस दिए बगैर प्रवर्तन दल के अधिकारियों ने व्यापारियों का चालान काटना शुरू कर दिया । जिसके बाद व्यापारी आक्रोशित हुए और चौक रिकाबगंज मार्ग को जाम कर दिया।


सड़क पर जाम लगाए जाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सहायक नगर आयुक्त हरिश्चंद्र सिंह ने मामले को संभाला और कहा कि व्यापारियों के दुकान के सामने जो चबूतरे बने हैं उससे नालियां बंद हो गई है। सफाई में व्यवधान पैदा हो रहा है।उन्होंने कहा कि एक डेलिगेशन मामले की जांच करेगी। व्यापारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 37 सालों से चबूतरे को लेकर कभी चालान नहीं हुआ।पूर्व में इंटरलॉकिंग सड़क बनने के बाद सड़क की ऊंचाई बढ़ जाने के बाद चबूतरे की दीवाल नीची हो गई है जिसके कारण नाली अवरुद्ध हो गई है। सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि व्यापारियों ने अतिक्रमण कर नालियों को बंद कर दिया है जिसके कारण पानी का बहाव नहीं हो रहा है।