Ayodhya : अयोध्या को दंगों की आग में झोंकने की कोशिश करने वालों को जेल भेजने वाली पुलिस का सम्मान करने के लिए शुक्रवार को अयोध्या के मुस्लिम धर्म गुरुओं का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कार्यालय पहुंचा। SSP शैलेश पांडे से मिलकर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने शहर का अमन बचाए रखने के लिए उन्हें मुबारकबाद दी।

ईद के मौके पर अयोध्या शहर का माहौल खराब कर दंगा करवाने की कोशिश करने वाले हिंदू योद्धा संगठन के महेश मिश्रा और अन्य अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को जेल भेजने वाली अयोध्या प्रदेश की अल्पसंख्यक समुदाय जमकर तारीफ कर रहा है। प्रदेश सरकार ने भी अयोध्या पुलिस को ₹100000 का इनाम दिया है। 24 घंटे के अंदर अयोध्या पुलिस ने उन 7 लोगों को दबोच लिया जिन्होंने शहर में दंगा कराने की साजिश करते हुए आपत्तिजनक हरकत को अंजाम दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से न केवल दंगाइयों की पहचान की बल्कि उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है।

अयोध्या पुलिस की तत्परता से अल्पसंख्यक समुदाय के धर्मगुरुओ ने राहत की सांस ली है और उन्होंने आज एसएसपी शैलेश पांडे से मुलाकात कर उन्हें मुबारकबाद दी। मुस्लिम धर्मगुरु व टाट शाह मस्जिद के मौलाना मुख्तारूल हसन बगदादी ने कहा कि अयोध्या पुलिस की जितनी तारीफ की जाए कम है। जिस तरह से अयोध्या शहर का अमन-चैन खराब करने की कोशिश की गयी थी उस पर पुलिस ने उम्मीद से ज्यादा चुस्ती और फुर्ती दिखाई है । 24 घंटे के अंदर ही अराजक तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

मुस्लिम धर्मगुरुओ ने कहा कि जिस तरह से मस्जिदों के सामने आपत्तिजनक पोस्टर फेंके गए थे उससे शहर का माहौल खराब हो सकता था लेकिन मुस्लिम भाइयों ने भी धैर्य का परिचय देते हुए जिला प्रशासन पर भरोसा करते हुए कानून पर विश्वास जताया। अयोध्या पुलिस प्रशासन शहर के अल्पसंख्यकों के भरोसे पर खरा उतरा है इसके ने आज वह सभी लोग चलकर एसएससी शैलेश पांडे के पास पहुंचे हैं। पुलिस की तत्परता और सक्रियता की वजह से ही आज शहर के लोग हंसी खुशी से अपने ईद मनाने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस ने अपराधिक तत्वों के इरादों को नाकाम कर अयोध्या के हर शहरवासी को खुशियों की सौगात दी है।