Ayodhya News : घर के बगल गड्ढे में मिला युवक का शव, पिता ने बताई मौत की यह वजह

Spread the love

Ayodhya News। अयोध्या कोतवाली के खोजन पुर इलाके में सोमवार की सुबह तक सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव उसके अपने घर के बगल गड्ढे में पड़ा पाया गया। पीड़ित पिता हरि कृष्ण रावत ने बेटे की मौत को हत्या करार दिया है और पुलिस से गुहार लगाई है कि मामले की जांच कर उन्हें इंसाफ दिलाया जाए।

बेटे की मौत के बाद बिलखती हुई मां। Ayodhya samvad

कोतवाली नगर के डडवा लाला का पुरवा गद्दोपुर रोड के समीप रहने वाले हरि कृष्ण रावत के 21 वर्षीय पुत्र का संदिग्ध परिस्थितियों में शव घर के बगल गड्ढे में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं युवक के पिता हरि कृष्ण रावत का कहना है कि मैं सुबह अपनी किराने की दुकान को खोलने के लिए उठा तो देखा कि घर के बगल में बने पानी के गड्ढे में मेरे बेटे का शव पड़ा था। इसकी सूचना मैंने तत्काल 112 पर की। मौके पर सहादतगंज चौकी प्रभारी थाना कैंट की पुलिस व एसपी सिटी पहुंच गए और शव को पानी के गड्ढे से बाहर निकलवाया।

मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ करते हुए।

उन्होंने बताया कि बेटे के शरीर पर चोट के निशान भी पड़े थे। इससे लगता है कि मेरे बेटे की हत्या की गई है। हम चाहते हैं कि जो भी आरोपी हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। हरि कृष्ण रावत के तीन बेटे और एक बेटी है। बेटों में सबसे छोटा अमरीश रावत था जो अपने पिता के साथ किराने की दुकान पर काम करता था। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और लोगों से पूछताछ कर रही है। इस मौके पर खोजनपुर प्रधान शंकर जीत यादव अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

घर के बगल का वह गड्ढा जहां मिला है युवक का शव

Leave a Reply

Your email address will not be published.