Ayodhya। यूपी में राम राज का दावा तो खूब है लेकिन अयोध्या में ही रामराज पर सवाल खड़ा होता दिखा रहा है लगातार यूपी में दिनदहाड़े हत्या की खबरें हर रोज देखने और सुनने को मिलती है वही एक बार फिर यूपी के अयोध्या शहर में अज्ञात बदमाशों ने एक गर्भवती शिक्षिका की चाकुओं से गोद कर दिनदहाड़े हत्या कर दी। गर्भवती शिक्षिका का नाम सुप्रिया बताया जा रहा है जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर खून से लथपथ शव मिला है।

हत्यारों की दरिंदगी का शिकार शिक्षिका गर्भवती थी। पति ने उन्हें ट्रामा सेंटर दर्शन नगर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में जुटी है पूरी जघन्य वारदात अयोध्या कोतवाली क्षेत्र की श्रीरामपुरम कालोनी की है जब शिक्षिका अपने घर में अकेली थी।तब अज्ञात बदमाशों ने गर्भवती शिक्षिका की चाकुओं से गोद कर दिनदहाड़े हत्या कर दी।

मृत सुप्रिया वर्मा पत्नी उमेश वर्मा जनपद अंबेडकरनगर के थाना जलालपुर के पठानपुर अतरौली गांव की रहने वाली है। सुप्रिया वर्मा बीकापुर ब्लॉक के असकरनपुर प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका के पद पर तैनात थी। उनके पति उमेश भी बीकापुर ब्लॉक के ही एक विद्यालय में अध्यापक हैं। दोनों शहर के अवतार नगर कॉलोनी में रहते हैं। सुप्रिया श्रीरामपुरम अपने माता-पिता के घर आयी हुई थी। मृतका के शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान पाए गए हैं। वही एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि टीमें गठित कर दी गईं हैं शीघ्र ही हमलावर पकड़े जायेगें। और अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के श्री राम पुरम में शिक्षिका की हत्या को लेकर हर पहलुओं पर जांच की जा रही है। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
