Ayodhya News : हथौड़े से कूच कर बदमाशों ने सूरज दुबे को दिनदहाड़े मार डाला, भतीजे की हालत गंभीर, पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में तनाव के बाद पीएसी लगाई

Spread the love
  • एसएसपी ने कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर हटवाया जाम,

मौके पर भारी संख्या में पीएसी और पुलिस बल के जवान कर रहे हैं कैंप,

भरतकुंड अयोध्या। चुनावी माहौल में पुलिस की अति सक्रियता के दावे की पोल सोमवार को दुस्साहसी बदमाशों ने उस समय खोल दी जब पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में दुस्साहसी बदमाशों ने बाइक सवार चाचा भतीजे पर जानलेवा हमला किया। बेखौफ बदमाशों ने हथौड़े और डंडे से पीटकर 50 वर्षीय सूरज दुबे की हत्या कर दी जबकि उनके भतीजे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। ग्रामीणों ने हमलावरों को दौड़ाकर पकड़ा है। पूरे इलाके में तनाव के बाद गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है।

पूरा कलंदर थाना क्षेत्र मे यह वारदात सोमवार सुबह लगभग 11 बजे की बताई जा रही है। पारा खेल गांव में रहने वाले सूर्य प्रकाश दुबे उर्फ सूरज दुबे ( 50 वर्ष) अपने भतीजे अखंड प्रताप दुबे ( 24 वर्ष ) के साथ बाइक से अयोध्या कचहरी जा रहे थे । रास्ते में पिपरा ताल के निकट सामने से आकर तेज रफ्तार चार पहिया वाहन में सवार बदमाशों ने टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया। जमीन पर गिरे चाचा भतीजे पर वहां से उतरे बदमाशों ने हथौड़े और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने हथोड़े से कूच कर सूरज दुबे की हत्या कर डाली जबकि उनके भतीजे को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय ले जाया गया है । दिनदहाड़े हुई इस वारदात का वहां से गुजर रहे लोगों ने विरोध किया तो हत्यारे भागने लगे। लोगों ने उनका पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया है।

आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए एसएसपी शैलेश पांडेय

दिनदहाड़े हुई इस वारदात से ग्रामीणों में खासा आक्रोश दिखा। लोगों ने हमलावरों को पकड़कर पुलिस को सौंपा तो सार्वजनिक तौर पर उनका बयान कराने के लिए पुलिस पर दबाव भी बनाया। पुलिस के रवैए से नाराज लोगों ने रोड जाम कर हंगामा भी किया। हालात बिगड़ने पर एसएसपी शैलेश पांडे खुद मौके पर पहुंचे। कई थानों की पुलिस को बुलाया गया । पुलिस का कहना है कि घटना की वजह जमीनी रंजिश है । पकड़े गए हमलावरों ने कुबूल किया है कि जमीन की रंजिश में उन्होंने जानलेवा हमला किया है ।

हमले में जान गवाने वाले सूर्य प्रकाश दुबे ( फाइल फोटो)

       घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पारा कैल निवासी सूर्य प्रकाश दूबे उर्फ सूरज दूबे(50) अपने भतीजे अखंड प्रताप दूबे (24) पुत्र जयप्रकाश दूबे के साथ फैजाबाद कचहरी में पेशी पर जा रहे थे। इस दौरान पिपरा ताल के निकट भदरसा की ओर से जा रही क्वैलिस ने दायीं ओर जाकर जोरदार टक्कर मारकर सड़क किनारे स्थित गड्ढे में गिरा दिया। हथौड़ा और बेसबॉल का डंडा लेकर उतरे मुंह में गमछा बांधे तीन हमलावरों ने चाचा भतीजे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में सूर्य प्रकाश को मृत छोड़कर हमलावर पारा कैल की ओर ही भाग निकले। ग्रामीणों ने उनका पीछा किया गया तो स्वयं को घिरता देख और सामने खड़ी ट्रॉली देख पैदल गन्ने के खेत में भाग निकले जिन्हें सनी पांडेय और शिवा यादव आदि ने दौड़ा कर पलिया शिवाला के पास पकड़ लिया। ग्रामीणों ने हमलावरों को पकड़कर थानाध्यक्ष पूराकलंदर राजेश सिंह व चौकी प्रभारी भदरसा विनय कुमार सिंह को सौंप दिया। इस दौरान दो अभियुक्तों को लेकर लौट रही पुलिस को सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों और महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान ग्रामीणों की मांग थी कि उन दोनों हत्यारों का सार्वजनिक रूप से बयान कराया जाए। इस दौरान पुलिस अभिरक्षा में गिरफ्तार अभियुक्तों में एक हमलावर ने स्वयं को घटना में प्रयुक्त वाहन का चालक बताते हुए अपना नाम रिंकू वर्मा पुत्र रामबरन वर्मा निवासी मऊ शिवाला थाना कैंट और दूसरे ने दिनेश यादव पुत्र राम सुंदर यादव निवासी तसगड़े शाहगंज, थाना इनायतनगर का होना बताया। उन्होंने घटना में अन्य दो लोगों समेत अन्य का भी शामिल होना भी स्वीकारा।

भाजपा प्रत्याशी व विधायक प्रतिनिधि अमित सिंह भी मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों के हंगामा करने और तनाव की सूचना मिलने पर एसएसपी शैलेश पांडेय भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर रोड जाम खत्म करवाया और अभियुक्तों को थाने भिजवाया। इस दौरान एसपी सिटी विजय पाल सिंह, एसओजी टीम, एएससी/सीओ सिटी पलाश बंसल, सीओ मिल्कीपुर राजेश कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक बीकापुर मणि शंकर तिवारी, थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह, एसओ कैंट अरूण प्रताप सिंह, एसओ महाराजगंज, प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर, महिला थाना प्रभारी निशा शुक्ला, सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। घटना के बाद मौके पर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि व भाजपा प्रत्याशी डॉ अमित सिंह चौहान, चाणक्य परिषद के कृपा निधान तिवारी ने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की और सुरक्षा मदद का हरसंभव भरोसा दिलाया। घटना के बाद मृतक के घर पर बड़ी संख्या में पीएसी बल के जवानों सहित, क्यूआरटी, वज्र वाहन व पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.