Ayodhya News : झूलेलाल जयंती समारोह में बोले विधायक वेद प्रकाश, सिंधी समाज ने अपनी मेहनत से बनाया मुकाम

Spread the love

अयोध्या। भगवान झूलेलाल की कृपा और उनकी शिक्षाओं पर चलकर सिंधी समाज ने विभाजन के बाद भारत आकर अपनी अलग पहचान और मुकाम बनाया है। ऐसे में भगवान झूलेलाल के बताए रास्ते पर चलना ही श्रेयस्कर है और भविष्य में भी सिंधी समाज को इससे ऊंचा मुकाम मिलेगा। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने रविवार को भक्त प्रहलाद सेवा समिति द्वारा आयोजित प्रभु झुलेलाल जयंती चेटीचंड के अवसर पर यह बात कही। समारोह के मुख्य अतिथि के रुप मे नगर विधायक ने भगवान झूलेलाल के चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया ।

कैमरे की नजर से पूरा कार्यक्रम

झूलेलाल जयंती अवसर पर केक भी काटा गया
नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए आयोजन समिति के लोग

भगवान झूलेलाल जयंती समारोह चेटीचंड में मुख्य अतिथि नगर विधायक का आयोजन समिति ने शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। समिति के सदस्यों ने उनके समक्ष मांग रखी कि समिति को रामनगर कालोनी मे कार्यालय के निर्माण के लिए विधायक निधि से धन आवंटित किया जाय। इस पर नगर विधायक ने समिति की मांग मान कर कहा कि निधि से कार्यालय के निर्माण हेतु धन आवंटित किया जायेगा।

नृत्य नाटिका शुभ विवाह के दृश्य
नृत्य नाटिका में सिंधी समाज के संस्कृति को अच्छे से दिखाया गया

झूलेलाल जयंती अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के बारे में आयोजन समिति के महासचिव ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि रितु साधवानी को अपने परिवार के प्रति किये गये अच्छे कार्यों के लिए “समर्पित बहू” का अवार्ड दिया गया इस मौके पर किरन पंजवानी,मुस्कान सावलानी व नीलम मंध्यान के अच्छे सामाजिक कार्यों के लिए शाल ओढाकर सम्मानित किया गया व सामाजिक कार्यों मे बढचढ कर कार्य करने वाले सुरेश भारतीय को भी शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। जयंती के अवसर पर केक काटा गया इस मौके पर मुबंई की सिंधु सखा संगम के बाइस कलाकारो ने शुभ विवाह नृत्य नाटिका प्रस्तुति से लोगों को सिंधी समाज और संस्कृति का दर्शन कराया। नृत्य नाटिका की निर्देशक जूली तेजवानी हैं।

समर्थित बहू का पुरस्कार रितु साधवानी को मिला

समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल सागर ने सभी का आभार वयक्त किया और समिति के सरंक्षक राजकुमार मोटवानी ने समिति का प्रतिवेदन पढा कार्यक्रम मे ओमप्रकाश अंदानी, मोहन मंध्यान, भीमन दास , गिरधारी चावला , पवन जीवानी , डा महेश सुरतानी, उमेश जीवानी, राकेश तलरेजा , नारायणदास , टीकमदास, कपिल हासानी , तेजकुमार माखेजा , जयरामदास , प्रकाश नंदवानी, सुनील रामानी, हरीश सावलानी, कन्हैया माखेजा , सुरेश तलरेजा , रामदास खटवानीब, शंकर केवलरामानी , राकेश वाधवानी आदि बडी संख्या में सिंधी समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.