अयोध्या । विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में शामिल अयोध्या विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के चुनाव कार्यालय का बुधवार को शुभारंभ हुआ। छोटी छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विनय कटियार की मौजूदगी में कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर विनय कटियार ने जहां भाजपा प्रत्याशी के भारी मतों से विजई होने की शुभकामना दी वहीं कमल नयन दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए व भाजपा के साथ हैं।


भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और अयोध्या के पूर्व सांसद विनय कटियार बुधवार को अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता के चुनावी कार्यालय उद्घाटन मौके पर मौजूद रहे । उन्होंने अयोध्या में भाजपा प्रत्याशी की भारी मतों से जीत की कामना करते हुए कहा कि अयोध्या के मतदाता इस बार वेद प्रकाश गुप्ता को एक लाख से ज्यादा मतों से विजई बनाएंगे। चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने वाले महंत कमलनयन दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी निष्ठा का प्रदर्शन करते हुए कहा कि राष्ट्र रक्षा के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं उन्होंने कहा कि जनसंख्या के आधार पर एक बार देश का विभाजन हुआ है। अब इसे रोकना है । इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना आवश्यक है। भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ अयोध्या मणि रामदास छावनी के उत्तराधिकारी कमलनयन दास ने फीता काटकर किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल व नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, वरिष्ठ समाज सेवी सुप्रीत कपूर, शोभित कपूर ,अभय सिंह, दीपू मिश्रा, तरुण मित्तल श्याम लाल निषाद ,भाजपा पार्षद जितेंद्र निषाद के अलावा मीडिया प्रभारी अंशुमान व दिवाकर सिंह भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता नेता रहे मौजूद रहे। चुनाव कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर समर्थकों ने भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का स्वागत और अभिनंदन किया। लोकप्रिया गारमेंट्स के अनिल मखीजा ने विधायक को पुष्पगुच्छ व शाल भेंट कर अभिनंदन किया और जीत की शुभकामनाएं दी।
