Ayodhya News : अयोध्या जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र से विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान से एक दिन पहले तीन सगी बहने लापता हो गई हैं। 8 दिन में पुलिस तीनों बहनों का कोई सुराग की तलाश की और अब सूचना सार्वजनिक कर आम लोगों से मदद मांगी है।
अयोध्या पुलिस की ओर से तीनों सगी बहनों के गायब होने के बारे में सूचना सार्वजनिक करने के साथ यह जानकारी भी दी गई है कि उनकी आखिरी लोकेशन अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर पाई गई है। पुलिस के अनुसार अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर 26 फरवरी 2022 को तीनों बहनों को दिन में 11:55 पर गंगा सतलुज एक्सप्रेस की ओर जाते देखा गया है । यह ट्रेन अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही थी ऐसे में माना जा रहा है कि तीनों बहने ट्रेन में सवार होकर लखनऊ की दिशा में गई हैं लेकिन पुलिस को तीनों बहनों के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है।

पुलिस के अनुसार महाराजगंज थाना क्षेत्र से गायब होने वाली इन लड़कियों का नाम क्रमशः कुमारी रंजू उम्र 18 वर्ष, कुमारी रंजीता उम्र 15 वर्ष, कुमारी अंजू उम्र 13 वर्ष है। तीनों लड़कियां महाराजगंज थाना क्षेत्र के बंधा पूरे चेतन मूढाडीहा में रहने वाले रामपाल की बेटियां हैं। तीनों लड़कियां 26 फरवरी को अपने घर से स्कूल जाने को बता कर सुबह 8:30 बजे निकली थी लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटीं। तो उनके पिता ने महाराजगंज थाने में सूचना दी जिसके आधार पर महाराजगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
अयोध्या पुलिस ने मांगी है मदद
जिस किसी को इन बच्चियों के बारे में जानकारी प्राप्त हो कृपया निम्न नंबरों पर सूचित करने का कष्ट करें।
1- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या 9454400270।
2- पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अयोध्या – 9454401049
3- क्षेत्राधिकारी सदर अयोध्या-945401397 4- थानाध्यक्ष महाराजगंज अयोध्या- 9454403305, 9839937074