Ayodhya News : समाजसेवी हरिओम तिवारी ने एसएसपी अयोध्या शैलेश पांडे को अयोध्या गैंगरेप मामले में भावुक कर देने वाला पत्र लिखा है। हो ने एसएसपी को धर्म नगरी अयोध्या की सुरक्षा का धर्म याद दिलाते हुए कहां है कि 7 साल की मासूम बच्ची के साथ दुराचार का मामला अयोध्या को शर्मसार कर देने वाला है। पीड़ित बच्ची ने तीन लोगों को अपराधी बताया है ऐसे में केवल एक अपराधी पर कार्रवाई किए जाने से समाज के लोगों में क्षोभ व्याप्त है। उन्होंने एसएसपी से अनुरोध किया है कि सभी अपराधियों को पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।
अयोध्या धाम की 7 साल की मासूम बच्ची के साथ भंडारे के दौरान हुए गैंगरेप के आरोपितों को लेकर अब पर्दा उठता जा रहा है । छोटी बच्ची का अस्पताल से वीडियो वायरल होने के बाद आप लोग इस बात से को लेकर बेहद आक्रोशित हैं कि जब पीड़िता ने तीन अपराधी बताए हैं तो केवल एक को अब तक गिरफ्तार क्यों किया गया है बाकी लोगों को छोड़ा क्यों गया । इसी आक्रोश को उद्योगपति एवं समाजसेवी हरिओम तिवारी ने स्वर दिया है उन्होंने एसएसपी अयोध्या को जो पत्र लिखा है वह जैसा मिला है वैसा ही प्रस्तुत है।

मान्यवर जय सियाराम .
श्रीमान पाण्डेय जी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय –
जैसा आपको विदित है अयोध्या में ५ वर्षीय बालिका के साथ जो घिनोंना कृत किया गया है उससे पुरी अयोध्या शर्मशार हुइ है . संक्षेप मै अवगत करना चाहता हूँ की कूछ मीडिया द्वारा प्राप्त विडीओ के अनुसार स्वयं बिटिया ३ लोगों की पुष्टि की है परन्तु अभी तक सिर्फ़ १ लोगों को ही गिरफ़्तार किया गया है आपसे निवेदन है कृपया निष्पक्ष भाव से इस घटना की जाँच किया जाय. चूँकि अयोध्या धर्म नगरी के साथ विश्व को प्रेम करुणा मानवता का संदेश देती है और उसी अयोध्या भूमि की सुरझा की ज़िम्मेदारी प्रभु ने आपको सोंपी है . बड़े ही आशा के साथ आपको ये पत्र प्रेषित कर रहा हूँ . इससे बड़ा जघन्य अपराध इस धरा पर नही हो सकता . समाज मै आक्रोश बड रहा है इसलिये पुनः आपसे निवेदन है इस प्रकरण मै शेष २ लोगों की गिरफ़्तारी हो .
सामान्य नागरिक होने के नाते आपसे निवेदन करने का अधिकारी समझा कृपया संज्ञान ले .
सादर प्रणाम
हरि ओम तिवारी ,राघवचरणानुरागी
पीड़ित बच्ची के इलाज और शिक्षा का का खर्च भी संभालेंगे हरिओम तिवारी
उद्योगपति एवं समाजसेवी हरिओम तिवारी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर मीडिया से कहा है कि अयोध्या में जिस तरह 7 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत हुई है वह अयोध्या को संसार करने वाली है पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए अगर आंदोलन करना पड़ेगा तो मुख्यमंत्री से मिलकर इंसाफ मांगा जाएगा उन्होंने बालिका के परिवार को हर स्तर पर सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि मामला बहुत ही गंभीर और संवेदनशील है पीड़ित परिवार ने अगर मौका दिया तो बच्ची को प्रतीकात्मक रूप से गोद लेकर उसकी शिक्षा-दीक्षा अयोध्या जिले के सबसे अच्छे स्कूल में कराई जाएगी और उसके उपचार पर होने वाले खर्च को भी वहन करेंगे।