Ayodhya samachar: अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय अपने साथियों के साथ बुधवार की रात The Kashmir Files फिल्म देखने पहुंच गए. फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा कि कश्मीर की असली तस्वीर इस फिल्म ने लोगों तक पहुंचाई है .इसे देखकर क्षोभ और कष्ट उत्पन्न हो रहा है.

अयोध्या शहर के सिनेमा घर में The Kashmir Files फिल्म देख रहे अयोध्या के Mayor Rishikesh Upadhyay है उनके साथ में अयोध्या नगर निगम के सभी पार्षद और भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता भी पहुंचे हैं. फिल्म देखने के बाद महापौर के साथ मौजूद लोगों ने नारे लगाकर अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया. कश्मीर पंडितों के साथ हुए अन्याय और बर्बरता का जिक्र करते हुए लोगों ने नारे लगाए कि वह इस पूरे प्रकरण से शर्मिंदा है. सेकुलर राजनीतिक दलों के खिलाफ भी नारे लगाए गए और उन्हें इसके लिए दोषी ठहराया गया.

अयोध्या मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने भी बातचीत में कहा कि इस फिल्म में कश्मीर की सच्चाई को उजागर किया गया है कश्मीरी पंडितों के साथ जुल्म और अन्याय की पूरी तस्वीर पेश की गई है इस फिल्म को बनाने वाले फिल्मकार की तारीफ की जानी चाहिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री कर इसे आम जनता की पहुंच में कर दिया है अब ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखकर देश के उस इतिहास से परिचित हो सकेंगे जो उन्हें बताया नहीं गया.