Ayodhya News : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का स्वास्थ्य रविवार की सुबह अचानक बिगड़ गया है। किडनी इन्फेक्शन के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । मेदांता के निदेशक राकेश कपूर ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास को आईसीयू में रखा गया है हालांकि उनकी हालत स्थिर है।

महंत नृत्य गोपाल दास का स्वास्थ्य पिछले लगभग डेढ़ साल से लगातार खराब चल रहा है। कुछ दिनों के लिए उनकी हालत में सुधार हुआ लेकिन उनकी वृद्धावस्था और खराब स्वास्थ्य को देखते हुए अयोध्या में छोटी छावनी मंदिर पर उनके आवास में ही एक छोटा सा इंटेंसिव केयर रूम बनाया गया है। 19 अप्रैल को अयोध्या में हुई श्री राम जन्म भूमि के क्षेत्र न्यास की बैठक में भी वह शामिल नहीं हो सके। रविवार सुबह उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें सबसे पहले मंदिर परिसर में ही वरिष्ठ डाक्टरों की टीम ने उनका उपचार किया। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें लखनऊ मेदांता हॉस्पिटल भेजा गया है।

मेदांता निदेशक ने दी स्वास्थ्य की जानकारी
लखनऊ में दोपहर बाद मेदांता हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने मीडिया को बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास को आईसीयू में रखा गया है लेकिन उनका स्वास्थ्य स्थिर है। उन्होंने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास के यूरिनल इंफेक्शन के साथ पेशाब की नली में भी परेशानी है वह अर्ध बेहोशी की हालत में हैं। फिलहाल आईसीयू में उनका वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है।