Lucknow News : यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में बलिया पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्रा को हिरासत में लिया गया है जबकि गिरफ्तार के लोगों में बलिया के पत्रकार अजीत ओझा भी शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश में अब तक प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर ही लीक होते रहे हैं लेकिन पहली बार हुआ है जब यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा के प्रश्न पत्र बड़े पैमाने पर लीक हुए हैं। योगी सरकार ने पकड़ा एक्शन लिया है। मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंपी गई है। इस बीच बलिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिले के तीन थाना क्षेत्रों कोतवाली, नगरा और सिकंदरपुर से 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों को परीक्षा प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में नामजद आरोपी बनाया गया है।

बलिया पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे यूपी बोर्ड 12वीं की अंग्रेजी परीक्षा के प्रश्न पत्र की जानकारी मिलने पर जिला अधिकारी बलिया और पुलिस अधीक्षक बलिया ने अलग-अलग टीमों का गठन कर तत्काल जांच शुरू करा दी। पुलिस की शुरुआती जांच में डिजिटल सुबूत जुटाए गए जिनके आधार पर नगर कोतवाली बलिया में नगर मजिस्ट्रेट बलिया प्रदीप कुमार की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या – 156/22 धारा 420 भादवि, 4/5/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 व धारा 66B IT ACT पंजीकृत किया गया है । इस रिपोर्ट के आधार पर नामजद दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में ही बलिया के थाना नगरा में एक और मुकदमा लिखा गया है। मुकदमा अपराध संख्या 69/22 धारा 420/467/471 भादवि व 66 D IT ACT व धारा 4/5/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
बलिया पुलिस के अनुसार जिले के थाना सिकंदरपुर में मुकदमा अपराध संख्या 79/22 धारा 420/467/471/120बी भादवि व 66 D IT ACT व धारा 5/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 पंजीकृत किया गया। इस रिपोर्ट में दर्ज तथ्यों और सबूतों के आधार पर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी 17 अभियुक्तों के पेपर लीक मामले में शामिल होने के पर्याप्त सबूत मिले हैं।