Yogi 2.0 News : योगी सरकार में शपथ लेने वाले 70 मंत्रियों के नामों का पैनल तैयार, 24 को अमित शाह के साथ बैठक में होगा अंतिम फैसला

Spread the love

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 के स्वरूप को लेकर पार्टी के अंदर अंतिम चर्चा पूरी हो चुकी है। सरकार में मंत्री बनने वाले 70 विधायकों की सूची तैयार की गई है। 24 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह लखनऊ पहुंच रहे हैं उनके साथ भाजपा विधायक दल की बैठक होगी जिसमें मंत्रिमंडल के चेहरों पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण में योगी के साथ कम से कम 40 लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार दो का शपथ ग्रहण 25 मार्च को होना तय हो गया है राजधानी लखनऊ के शहीद पथ स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण की तैयारियां भी अपने अंतिम दौर में है यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान मंगलवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं। इससे पहले दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के साथ भाजपा के प्रदेश नेतृत्व की कई दौर की चली बैठकों में योगी सरकार के स्वरूप पर गहन चर्चा हुई है बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय और जातीय समीकरण को साधते हुए योगी सरकार के मंत्रिमंडल के लिए 70 विधायकों के नामों पर चर्चा हुई है और एक पैनल तैयार किया गया है जिसमें ऐसे चेहरों को शामिल किया गया है जो उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भाजपा का चेहरा बनेंगे इसमें मौजूदा मंत्रियों के साथ विधान परिषद सदस्य और कई ऐसे नाम भी शामिल बताए जा रहे हैं जो किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। माना जा रहा है कि योगी कैबिनेट में दो दर्जन मंत्री होंगे जबकि 10 से 12 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के होंगे और 10 से अधिक राज्यमंत्री बनाए जाएंगे। 40 से ज्यादा लोगों को मुख्यमंत्री के साथ ही शपथ दिलाई जाएगी जबकि अन्य लोगों को बाद में मौका दिया जाएगा। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में जिन मंत्रियों ने अपने विभाग में अच्छा काम नहीं किया है उन्हें इस बार बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.