Ayodhya News : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट देव बक्श वर्मा को लोक अदालत में सराहनीय सहयोग के लिए जिला जज ने किया सम्मानित

Spread the love

Ayodhya News : जिला लोक अदालत में अपनी फरियाद लेकर आने वाले लोगों की मदद करने के काम को बेहतर तरीके से अंजाम देने वाले अधिवक्ता देव बक्श वर्मा को जिला जज वीर नायक सिंह ने सम्मानित किया है।

एडवोकेट देव बख्श वर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए जिला जज वीर नायक सिंह @ayodhyasamvad.com

लोक अदालत के मध्यस्थ की भूमिका में सराहनीय कार्य करने वाले एडवोकेट देव बक्स वर्मा अयोध्या जिले की ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। लोक अदालत के तहत काम करने वाले मिडिएशन सेन्टर में एडवोकेट देवबॉक्स वर्मा के काम की सराहना फरियादियों ने भी न्याय अधिकारियों से की है । शुक्रवार को एक कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित करते हुए जिला न्यायाधीश फैजाबाद वीर नायक सिंह ने कहा भी कि अयोध्या/फैजाबाद की न्यायपालिका और विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद के कामकाज हो सुचारु बनाने में एडवोकेट देवबक्स वर्मा का योगदान सराहनीय है। उनके किए गए कार्यो के लिए जनपद न्यायाधीश फैजाबाद श्री वीर नायक सिंह ने जिला न्यायाधीश प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सम्मान समारोह में सिविल कोर्ट फैजाबाद के न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। समारोह का संचालन विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद की सचिव रिचा वर्मा द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.