Ayodhya News: दो सगे भाइयों को मिला आजीवन कारावास, जमीनी रंजिश में चाचा को दिनदहाड़े मारी थी गोली

Spread the love

Ayodhya News: फैजाबाद अदालत ने दो सगे भाइयों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोनों भाइयों ने 2013 में अपने चाचा की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। फैजाबाद शहर के कंधारी मोहल्ले की इस वारदात ने लोगों का दिल दहला दिया था।

photo @ayodhyasamvad.com

शहर के कंधारी मोहल्ले में रहने वाले दो भाइयों जितेंद्र नारायण तिवारी और अवधेश नारायण तिवारी ने सुबह सवेरे अपने पड़ोस में रहने वाले पटीदार चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में अवधेश तिवारी की जमानत नहीं हुई और वह जेल में बंद है जबकि जितेंद्र नारायण तिवारी जमानत पर बाहर चल रहे थे।

एडीजीसी राहुल सिंह photo @ayodhyasamvad.com

एडीजीसी राहुल सिंह के अनुसार दोनों हत्या अभियुक्त अयोध्या जिले के मवई थाना क्षेत्र के मिश्रीपुरवा के निवासी हैं। मृतक रामदेव तिवारी उनके पिता देव नारायण तिवारी के चचेरे भाई थे । दोनों परिवार कंधारी बाजार में घर बनवा कर अगल-बगल रहते हैं । दोनों का जमीनी रंजिश का विवाद चला रहा था । इसी रंजिश में 2013 में एक दिन जब सुबह अपने घर के बाहर बैठकर रामदेव तिवारी समाचार पत्र पढ़ रहे थे तब दोनों भाइयों अवधेश नारायण तिवारी और जितेंद्र नारायण तिवारी पुत्रगण देव नारायण तिवारी ने हत्या को अंजाम दिया। मृतक रामदेव तिवारी कंधारी बाजार स्थित अपने घर के बाहर सुबह अखबार पढ़ रहे थे उसी समय जितेंद्र तिवारी और अवधेश तिवारी ने चारदीवारी के बाहर से खड़े होकर उन्हें अवैध असलहे से गोली मार दी। सुबह सवेरे 8:00 बजे की इस वारदात ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी। मृतक रामदेव तिवारी के बेटे ने पुलिस में एफ आई आर दर्ज कराई । फैजाबाद की गैंगस्टर कोर्ट में न्यायाधीश अभिषेक कुमार बागड़िया ने मामले की सुनवाई करने के बाद दोनों अभियुक्तों को आजीवन कारावास और 50,000 -50000 रुपया जुर्माना की सजा सुनाई है। मामले की पैरवी सरकार की ओर से एडीजीसी राहुल सिंह ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.