अयोध्या। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के शिवदासपुर में तैनात लेखपाल के घर खसरा बनवाने गए किसान से लेखपाल के पड़ोसी दबंगो ने बाइक में जीप से टक्कर मारकर बाइक तोड़ दी विरोध करने पर दबंगो ने हमलावर होकर घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दी जिसपर लेखपाल संघ ने इसका विरोध करते हुए कोतवाली नगर का घेराव किया जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों दबंगो के विरूद्ध कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया। लेखपाल संघ ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आन्दोलन की धमकी भी दी है।
उसरू गांव में रहने वाले लेखपाल के पड़ोसी के साथ सोमवार सुबह बीकापुर क्षेत्र से आए किसान और वकील सुरेंद्र यादव का इस कदर झगड़ा हो गया कि पड़ोसी ने अपनी जीप की टक्कर मारकर उनकी मोटरसाइकिल तोड़ दी । पड़ोसी सिद्धांत यादव ने लेखपाल धीरेंद्र त्रिपाठी के साथ भी झगड़ा किया । मारपीट की इस घटना के बाद राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने नगर कोतवाली ने प्रदर्शन किया । लेखपाल संघ की चेतावनी के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार सदर क्षेत्र के शिवदासपुर सर्किल में धीरेन्द्र मोहन त्रिपाठी की तैनाती है और यह वर्तमान में कोतवाली नगर क्षेत्र के उसरू गाँव में मकान बनवाकर निवास करते है जंहा सोमवार की सुबह भदोखर गाँव के किसान व वकील सुरेन्द्र यादव लेखपाल के घर खसरा बनवाने गए और बाइक खड़ीकर खसरा बनवाया जब घर से बाहर निकले तो देखा कि पड़ोसी राजन उर्फ़ सिद्धान्त यादव अपने भाई राहुल के साथ मिलकर खड़ी बाइक को अपनी जीप से टक्कर मारकर गिरा दिया जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी तभी लेखपाल धीरेन्द्र मोहन त्रिपाठी और वकील सुरेन्द्र यादव ने जब इसका विरोध किया तो दोनों भाई हमलावर होकर लेखपाल और वकील पर टूट पड़े। दोनों ने भागने का प्रयास किया तो आरोप है कि दबंग भाइयो ने घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए कहा कि अगर थाना पर शिकायत किया तो पूरे परिवार को जान से मार डालूँगा लेखपाल और वकील वहां से भागकर तहसील पहुंचे और संघ के साथियो को पूरा प्रकरण बताया। लेखपाल संघ के लोग उपजिलाधिकारी सदर से मिलकर घटना बताई जिसपर उपजिलाधिकारी सदर ने कोतवाली नगर के कोतवाल से रिपोर्ट दर्ज करने को कहा। रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे लेखपाल संघ के सदस्यों ने प्रदर्शन भी किया। इसके बाद दोनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई है।