Ayodhya News : जज के परिवार पर गाड़ी चढ़ाने वाले को भेजा गया जेल

Spread the love

अयोध्या। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभिषेक कुमार बगाडिया की पत्नी और मासूम पुत्री को कुचलने के प्रयास में आरोपित मनुज मल्होत्रा को जेल भेज दिया गया है। रविवार को पुलिस ने यह कार्रवाई की।


शनिवार को हुई वारदात में जज की पत्नी एवं बच्ची बाल-बाल बच गए थे। आरोपित मनुज गैंगस्टर का अभियुक्त है, जो जमानत पर जेल से छूटा है। इस मामले में जज के वाहन चालक सआदतगंज निवासी शक्ति सिंह ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के वक्त आरोपी मनुज के साथ कार में एक और युवक भी मौजूद था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।


शनिवार को जज की पत्नी कार से अपनी पुत्री को लेने स्कूल गईं थीं। उनकी कार को चालक शक्ति सिंह चला रहा था। आरोप है कि, मनुज ने कहा- यह जज साहब की पत्नी हैं, जहां हमारा मुकदमा चल रहा है। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए विपक्षी हमलावर हो गए तथा जज के परिवार को कुचलने का प्रयास किया गया। मनुज अयोध्या जालपा नाला के निकट का रहने वाला है। अभियुक्त मनुज वर्ष 2019 में हुए शहर के बहुचर्चित मनोज शुक्ल हत्याकांड में आरोपित है। कैंट थाना प्रभारी एपी सिंह ने बताया कि मनुज मल्होत्रा को जेल भेज दिया गया है। दूसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.