Ayodhya News : गांधी पार्क में धरना देने को क्यों मजबूर हुए पत्रकार, एसपी सिटी ने ज्ञापन लेकर दिया यह जवाब

Spread the love

तीन दिन मे गिरफ्तारी न करने पर अधिकारियों के आफिस और घरों का करेंगे घेराव

अयोध्या। विधानसभा चुनाव कवरेज के दौरान महाराजगंज में पत्रकार राम प्रकाश त्रिपाठी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट पत्रकारों ने रविवार को गांधी पार्क में धरना देकर प्रदर्शन किया। पत्रकार संगठन उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से आयोजित धरने में शामिल पत्रकारों ने एसपी सिटी को ज्ञापन देकर कहा कि अगर 3 दिन में आरोपित पर कार्रवाई नहीं की गई तो वरिष्ठ अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।

महाराजगंज थाना क्षेत्र में पत्रकार पर हमले का मामला 1 महीने पुराना हो गया है। इसके बावजूद अब तक आरोपितों पर कार्यवाही नहीं हुई है। रविवार को गांधी पार्क में धरना दे रहे पत्रकारों ने आक्रोश व्यक्त किया कि पुलिस प्रशासन इतने संवेदनशील मामले में भी ढुलमुल रुख अपना रहा है। धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले संगठन उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने मौके पर पहुंचे एसपी सिटी विजय पाल सिंह को ज्ञापन सौंप कर आरोपित शंभूनाथ सिंह उर्फ दीपू सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की। एसपी सिटी ने साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

पत्रकारों से ज्ञापन लेते हुए एसपी सिटी विजय पाल सिंह @ayodhyasamvad.com

धरना दे रहे पत्रकारों ने बताया कि 18 फरवरी को विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान सपा समर्थकों ने थाना महाराजगंज में पथराव किया था। कवरेज करने गए एक अखबार के पत्रकार राम प्रकाश त्रिपाठी पर इस दौरान हमला कर उनका मोबाइल फोन छीन लिया गया था।19 फरवरी को थाना महाराजगंज में आरोपी शंभूनाथ सिंह उर्फ दीपू सिंह पर मुकदमा दर्ज कराया गया था लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपित को पकड़कर पूछताछ भी नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.