
Ayodhya News : अयोध्या में उन लोगों को नौकरी का अच्छा अवसर मिल रहा है जो शिक्षक के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते हैं। टीजीटी और पीजीटी टीचर के पदों पर बड़ी भर्ती की जा रही है । युवाओं को यह मौका इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग की ओर से मिल रहा है । इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग फैजाबाद शहर के सिविल लाइंस में स्थित है।
स्कूल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में शिक्षण कार्य शुरू हो चुका है। शिक्षक के तौर पर नौकरी करने के इच्छुक युवक-युवती अपने रिज्यूमे के साथ स्कूल कार्य दिवस में सुबह 9:00 से 1:00 के बीच साक्षात्कार के लिए स्कूल पहुंच सकते हैं। योग्य शिक्षकों को अच्छा वेतन देने का प्रबंधन की ओर से ऐलान किया गया है । शिक्षकों के चयन में अनुभव को वरीयता है लेकिन युवाओं को भी पूरा मौका दिया जाएगा जो हाल में अपनी डिग्री पूरी कर चुके हैं। अनुभव भले उनके पास नहीं है लेकिन वह अपनी योग्यता के बलबूते पर मजबूत दावेदारी का आत्मविश्वास रखते हैं। स्कूल प्रबंधन की ओर से जारी किया गया वैकेंसी नोटिस नीचे दिया जा रहा है।
Vacancy
Required TGT and PGT teachers for Nursery to Class 5
school situated in Civil Lines, Ayodhya.
Walk in all working days between 9 am to 1 pm.
Freshers may also apply.
Salary as per qualification and experience.
इंटरव्यू के लिए यहां पहुंचे
International School Of Learning
1/13/139, Civil Lines Behind Gandhi Park, Ayodhya
Phone – 7800613000, 9335793000