Ayodhya News। जिला पंचायत बोर्ड ने शनिवार को रुदौली के नरौली गांव में पुराने अस्पताल की जमीन पर नया शॉपिंग कांप्लेक्स बनाने का फैसला किया। जिला पंचायत बोर्ड व जिला विकास योजना समिति की बैठक में नए वित्त वर्ष की 25 करोड़ की विकास योजनाओं को भी स्वीकृत किया गया है।

जिला पंचायत बोर्ड व जिला विकास योजना समिति की शनिवार को जिला पंचायत कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जिला पंचायत के नवीन आय स्रोत सृजित करने के उद्देश्य से रुदौली के नरौली गांव में शॉपिंग कांप्लेक्स बनाने का फैसला किया गया है। जिस स्थान पर शॉपिंग कंपलेक्स बनाया जाएगा वहां पहले अस्पताल का निर्माण कराया गया था लेकिन अब वह अस्पताल भवन जिन सिंह अवस्था में है। ऐसे में उसे जमीन का नए सिरे से प्रयोग करते हुए वहां शॉपिंग कंपलेक्स बनाया जाएगा। अस्पताल भवन के साथ पहले से बनी हुई दुकानों का भी रखरखाव और मरम्मत कराई जाएगी।

जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में जिला विकास योजना समिति की ओर से 25 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों की कार्य योजना प्रस्तुत की गई। 25 करोड़ की धनराशि जिला पंचायत बोर्ड को अनुदान राशि के तौर पर प्राप्त हो रही है। इस धन राशि का इस्तेमाल सड़क निर्माण, जल निकासी के लिए नाला निर्माण, एलईडी लाइट की स्थापना और स्वच्छता की मद में किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने की बैठक में जिले के विधायक व मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।