अयोध्या। कोतवाली नगर पुलिस ने नगर में सट्टा चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक लैपटाप और आठ मोबाइल के अलावा सट्टा रजिस्टर भी बरामद किया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर देवेन्द्र सिंह और प्रभारी निरीक्षक कैन्ट अरुण प्रताप सिंह की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग सट्टेबाजी में लिप्त हैं। सूचना के आधार पर परिक्रमा मार्ग निकट अफीम कोठी के पास से आईपीएल पर सट्टा खेलते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर कब्जे से सट्टा में प्रयोग किये जा रहे लैपटाप, 8 अदद मोबाइल व सट्टा रजिस्टर बरामद करने में सफलता मिली।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि लखनऊ आर्या नगर नाका निवासी अमित अरोड़ा सट्टा खिलाने का मुख्यकर्ताधर्ता है। जिसके संचालन में नगर क्षेत्र अयोध्या व कैन्ट थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सट्टेबाजी होती है। पुलिस ने बताया कि अतहर निवासी कश्मीरी मोहल्ला, किशन कुमार शिवनगर पहाड़गंज, अतुल जायसवाल गुदड़ी बाजार, आशीष गुप्ता हैदरगंज, सूरज श्रीवास्तव उर्फ टुल्ली लाला आवास विकास कालोनी, अमित गुप्ता उर्फ लिटिल फतेहगंज, और मोहम्मद अशरफ उर्फ लाडले सदर बाजार स्थानीय स्तर पर सट्टा लगवाने का कार्य करते हैं। जिनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है। वहीं गिरफ्तार होने वालों में अर्पित दुबे बनवीरपुर, रोहित शुक्ला शिवनगर सहादतगंज, अनूप गुप्ता हैदरगंज, शुभम पंजवानी रामनगर और श्रवण कुमार गुप्ता हैदरगंज शामिल हैं।