Ayodhya News : योग दिवस काउंट डाउन का शुभारंभ कर बोले भाजपा सांसद लल्लू सिंह – मन शरीर का प्राकृतिक संरक्षण है योग

Spread the love

Ayodhya : 8वें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन कार्यक्रम का शुभारम्भ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से संचार मत्री भारत सरकार अश्वनी वैष्णव ने पूरे देश में एक साथ किया।अयोध्या प्रधान डाकघर में सांसद लल्लू सिंह ने प्रवर अधीक्षक डाकघर पी के सिंह तथा योग गुरु रजनीश श्रीवास्तव की मौजूदगी में सैकड़ों डाक कर्मियों के साथ योग दिवस काउंटडाउन का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने योगाभ्यास करते हुए कहा कि योग एक भारतीय विज्ञान है और विज्ञान उस बहती धारा के समान है जो सभी जीवों को ऑक्सीजन के लिए बराबर अवसर देता है। भारतीय संस्कृति की यह विशेषता रही है कि हम बड़ी से बड़ी समस्याओं का समाधान सहजता से निकाल लेते हैं जिसमें भारतीय दर्शन और योग ने बड़ी भूमिका रही है। योग केवल मन और शरीर के साधने की ही बात नहीं करता अपितु प्रकृति संरक्षण की बात भी करता है।

इस दौरान प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री सिंह ने बताया कि आधुनिक व्यायाम सिर्फ़ शारीरिक लाभ देते हैं, जबकि योग, प्राणायाम जैसी भारतीय पद्धतियों में मानसिक और आध्यात्मिक लाभ भी हैं। दुनियाभर के जानकारों ने हमारी पाम्परिक वर्जिश का लोहा माना है। दुनिया भर में योग व प्राणायाम जैसी पारम्परिक भारतीय पद्धतियों को सराहा जा रहा है। योग से कोरोना ही नही बड़ी बड़ी बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है । 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को यादगार बनाने के लिए डाक विभाग ने 25 अप्रैल 2022 से के काउंटडाउन कार्यक्रम का शुभारम्भ योग गुरु रजनीश श्रीवास्तव के देख रेख में किया और कहा कि “स्वस्थ रहने के लिए योग आवश्यक है” ।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन को यादगार बनाने के लिए अयोध्या मण्डल के दर्जनों डाकघर अकबरपुर, जलालपुर, बीकापुर, मिल्कीपुर, रुदौली, रौनाही, गोसाईगंज, दशरथ समाधि पूरा, टाण्डा में सैकड़ों कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया । इस अवसर पर सीनियर पोस्टमास्टर एस.आर.गुप्ता, सहायक अधीक्षक जय प्रकाश, अजय कुमार पाण्डेय, सिंकू रावत, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, जयशंकर प्रसाद वर्मा, धीरेन्द्र दुबे, अनुज यादव, विजय यादव, आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.