Ayodhya News : इनायत नगर के अछोरा गांव में चले लाठी-डंडे, खून खराबा के बाद आधा दर्जन घायल, पहले मिली शिकायत पर सोती रही पुलिस अब दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज करने की तैयारी

Spread the love

आबादी भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे

इनायत नगर पुलिस की लापरवाही के चलते हुआ खून खराबा

Milkipur, Ayodhya News । इनायत नगर थाना क्षेत्र के अछोरा गांव में पुलिस की लापरवाही ने दो पक्षों में खून खराबा करा दिया है। आबादी भूमि पर कब्जेदारी विवाद की शिकायत कि पुलिस ने अनदेखी की। आखिरकार बृहस्पतिवार को दोनों पक्ष भिड़ गए । लगभग आधा दर्जन घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। मारपीट फोन खराब है के बाद पुलिस ने अब दोनों पक्षों से तहरीर लेकर गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अछोरा गांव के पूरे राम प्रसाद पांडे निवासी विजय प्रकाश पुत्र त्रिलोकीनाथ एवं उनके परिवार के आधा दर्जन लोगों का बुजुर्गों के जमाने से प्राचीन आबादी की भूमि पर कब्जा बना हुआ है, जिसमें उनके छप्पर पशुशाला बने हुए हैं। इन दिनों विजय प्रकाश छप्पर बनाने की सामग्री न मिल पाने के चलते छप्पर की पशुशाला पर टिन सेड बनाना शुरू किया था। यह बात गांव के कुछ लोगों को नागवार लगी और वह विजय प्रकाश के परिवारी जनों के कब्जे वाली भूमि पर अवैध कब्जा करने पहुंच गए थे।

पीड़ित विजय प्रकाश ने 112 डायल करके इनायत नगर पुलिस से भी की थी। मामला प्रभारी निरीक्षक अमरजीत के संज्ञान में पहुंचने के बावजूद भी उन्होंने प्रभावी कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझा। जिसके चलते अवैध कब्जा करने पहुंचे लोगों ने विजय प्रकाश सहित उनके परिवारी जनों को दौड़ा-दौड़ा कर घर में घुसकर पीटा। हमले में वेद प्रकाश, विजय प्रकाश, अंकित, राहुल और अमित को गंभीर चोटें आई हैं। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची इनायत नगर पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया जहां हालत नाजुक देख अस्पताल के डॉक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

मामले में पीड़ित इंद्र प्रकाश पुत्र जयनारायण की तहरीर पर पुलिस ने हमलावरों चंद्रप्रकाश, दिलीप कुमार, अजय कुमार, अरविंद कुमार एवं रमाकांत के विरुद्ध धारा 147, 323, 504, 506, 452 एवं 427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी पक्ष के लोगों को भी मारपीट में मामूली चोटें आई हैं। हालांकि पुलिस ने उनका भी मेडिकल परीक्षण कराते हुए क्रॉस एफ आई आर दर्ज किए जाने हेतु तहरीर प्राप्त कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.