Ayodhya News : अयोध्या के आईजी पुलिस केपी सिंह ने पत्रकारों के लिए कहा कुछ ऐसा, आप भी करेंगे समर्थन

Spread the love

अयोध्या। प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर मुख्य अतिथि आईजी अयोध्या मंडल कवींद्र प्रताप सिंह ने पत्रकार को समाज का आईना बताया और वह समाज को संस्कारित करने का काम करता है उन्होंने पत्रकारों को बधाई देते हुए बताया कि समाज के नब्बे परसेंट लोग पत्रकारिता से संस्कारित होते हैं ।

उन्होंने समाचार पत्रों को लोगों के पढ़ने की आदत बनाने का सुझाव दिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सामने समाचार पत्रों के बारे में लोगों का आकर्षण कम होने पर चिंता व्यक्त की । उन्होंने कहा कि फिर भी हिंदी पत्रकारिता के सामने बहुत बड़ी चुनौती है अन्य किसी भी समाचार पत्र में छपने में पत्रकार संपादक मुद्रक एवं वितरक सभी को एक कड़ी बताते हुए सभी को जिम्मेदार बताया और सब को इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए अपना दायित्व भली-भांति निभाने और समाज की मजबूती के लिए पत्रकारिता का निष्पक्ष होना आवश्यक बताया उन्होंने आजादी के समय मे पत्र और पत्रकार की भूमिका की सराहना की और पत्रकारों और पुलिस दोनों की कार्यप्रणाली को एक तरह की बताते हुए ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों की विशेष भूमिका बताया और कहा कि कम संसाधन में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में उतर कर खबरों को खोजना और प्रेषित करना कड़ी चुनौती है जहां तक पुलिस की बात है कि कई सारी बातें पत्रकारों के माध्यम से पता चलती है, देखा जाए तो पुलिस एवं पत्रकार दोनों की समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है। पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह ने इस अवसर पर पत्रकारों को बधाई देते हुए निष्पक्ष खबर देने के लिए को प्रेरित किया।

कार्यक्रम पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल ने संबोधित करते हुए बताया कि पत्रकारिता एक चुनौती है लेकिन धीरे-धीरे पत्रकारिता में हराश हो रहा है ।माकपा नेता सूर्यकांत पांडे ने भी पत्रकारों को सच लिखने के लिए प्रेरित किया और वर्तमान परिवेश में उनकी आवाजे दब रहे हैं उनको निष्पक्ष होने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर दो विशिष्ट पत्रकारों आदर्श शुक्ला ब्यूरो चीफ हिंदुस्तान सतीश पाठक अमर उजाला समाचार विक्रेता राधेश्याम यादव को शॉल ओढ़ा कर जिला अध्यक्ष हरि कृष्ण अरोड़ा सचिव त्रियुगी नारायण तिवारी ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार इन्दू भूषण पांडे ने किया कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश सिंह रामकुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष प्रेस क्लब देव बक्स वर्मा नाथ बक्श सिंह सुरेंद्र प्रताप खसिंह सूर्य नारायण सिंह हरिश्चंद्र सिंह अनिल अग्रवाल रवि प्रकाश पाठक प्रोफेसर कृष्ण मुरारी सिंह विमलेश तिवारी उग्रसेन मिश्रा सुशील पांडे विशाल तिवारी अधीर प्रदीप प्रमोद पांडे वेदपाठक प्रदीप पाठक मंजू वर्मा पूर्व विधायक हुबराज भाजपा के राम धीरज पांडे बबलू मिश्रा कार्यालय मंत्री आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.