Ayodhya News : शहीद सैनिकों को देश ने किया शत शत नमन, प्रधानमंत्री की ओर से परिजनों को सौंपा गया मेडल

Spread the love

Ayodhya News : एनसीसी बटालियन 65 यूपी की ओर से सोमवार को जिले की सोहावल तहसील क्षेत्र में स्थित श्री राम वल्लभा भगवंत विद्यापीठ इंटर कॉलेज ड्योढ़ी में देश पर जान न्योछावर करने वाले शहीदों के सम्मान में शत शत नमन का अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश के शहीदों के परिजनों को वीरता मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट कर घर ना आए,देश भक्ति गीत की यह लाइने आज अयोध्या जनपद के ग्रामीण अंचल स्थित श्री राम वल्लभा भगवन्त विद्यापीठ इंटर कॉलेज,डेवढ़ी के प्रांगण में साकार हो उठीं,जब आजादी “अमृत महोत्सव” के क्रम में “शत् शत् नमन्”कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनसीसी के 65 यूपी बटालियन के साथ-साथ वन यूपी इंडिपेंडेंट गर्ल्स बटालियन ने विभिन्न युद्धों में प्राण निछावर करने वाले देश के 12 अमर शहीदों के सम्मान का मेडल उनके परिजनों को सौंपा। कार्यक्रम में सम्मान स्वरूप उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हस्ताक्षरित स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत पर भावनात्मक प्रस्तुति से उपस्थित लोगों के हृदय में देशभक्ति का जज्बा पैदा कर दिया। सम्मान से अभिभूत शहीदों के परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह पहला अवसर है कि किसी प्रधानमंत्री ने हम सब की सुध ली है और साथ ही सम्मानित भी किया है,आज हमें अपने परिवार के शहीद पर एक बार फिर गौरवान्वित होने का अवसर मिला है। एनसीसी के अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री की साफ मंशा है कि उन जवानों के परिजनों को भरपूर सम्मान मिले, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए हैं। एनसीसी 65 यूपी बटालियन के कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसून नाथ इस मौके पर मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों के सम्मान में जैसा अनूठा कार्यक्रम पूरे देश में कराया है ऐसा आज तक उन्होंने अपने जीवन में नहीं देखा । पहली बार ऐसा हुआ है जब देश के शहीदों के परिवारी जनों को सम्मान स्वरूप प्रधानमंत्री की ओर से मेडल दिया गया है। शहीदों के परिवारी जनों ने भी इस मौके पर सरकार के प्रयास की सराहना की और इसे अविस्मरणीय पल बताया।

इस अवसर पर बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल प्रसून नाथ ने अमर शहीद नायक सल्तनत बहादुर सिंह की पत्नी रामप्यारी, अमर शहीद सिपाही कल्हू की पत्नी भूलना देवी, अमर शहीद सिपाही मेवा लाल की पत्नी दुलारा देवी, अमर शहीद हौसला प्रसाद की पत्नी विद्या देवी, अमर शहीद अंगद सिंह की पत्नी लल्ली देवी, अमर शहीद माता प्रसाद की पत्नी सीलन देवी, अमर शहीद महाराज बख्श सिंह की पत्नी सावित्री देवी, अमर शहीद शिवदेव सिंह की पत्नी कलावती देवी, अमर शहीद नरसिंह नारायण सिंह की पत्नी मुन्नी देवी, अमर शहीद धीरेंद्र प्रताप सिंह की पत्नी सविता देवी, अमर शहीद रामसुंदर की पत्नी प्रेमवती, अमर शहीद देवी प्रकाश सिंह की पत्नी फूलपती, अमर शहीद सभाजीत की पत्नी सुभावती, अमर शहीद हवलदार हनुमान प्रसाद सिंह की पत्नी प्रतिमा देवी, अमर शहीद प्रमोद कुमार की पत्नी अमरावती, अमर शहीद अवधेश प्रताप तिवारी की पत्नी अनीता देवी, अमर शहीद रामसूरत यादव की पत्नी रानी यादव तथा अमर शहीद राम प्रसाद यादव की पत्नी जानकी देवी को स्मृति चिन्ह सौंप कर उन्हें सम्मानित करते हुए कर्नल प्रसून नाथ ने शहीदों के अदम में शौर्य एवं साहस की सराहना की।

उन्होंने कहा कि देश इनकी कुर्बानी को हमेशा याद रखेगा और प्रधानमंत्री की ओर से मिलने वाला स्मृति चिन्ह इनके परिजनों के मनोबल को बढ़ाएगा। इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट राकेश कुमार मौर्य, सूबेदार मेजर धर्मवीर सिंह, नायब सूबेदार शांति भूषण, विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक कुमार तिवारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने अमर शहीदों को बारी बारी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.