Ayodhya Holi News : अयोध्या में होली का रंग बरसना शुरू सराफा बाजार ने खेली चौक में होली, बाल संप्रेक्षण गृह के साथ सामाजिक संगठनों ने मनाई होली

Spread the love

Ayodhya News : अयोध्या में होली पर्व का शुभारंभ हुई हो तो रंगभरी एकादशी के दिन मंदिरों में भगवान के साथ खेली गई होली के साथ शुरू हो गया लेकिन इसका असर शहर की सड़कों और चौराहों पर भी दिखाई देने लगा है। अयोध्या शहर चौक में बृहस्पतिवार को सराफा बाजार की ओर से होली खेली गई तो सामाजिक संगठन जेसीआई सिटी की ओर से राजकीय संप्रेक्षण गृह में रखे गए बच्चों के बीच गुजिया मिठाई और गुलाल बांटकर होली मनाई गई।

चौक में ऐसे बरसा होली का रंग

@ayodhyasamvad.com
@ayodhyasamvad.com
@ayodhyasamvad.com

फागुन मास के साथ ही होली का रंग प्रकृति और समाज पर चढ़ने लगता है। अवध के गांव में कहावत है होली में बाबा देवर लागे। गांव में इस मौके पर फगुआ गाए जाने की परंपरा भी है। मंदिरों में रंगभरी एकादशी के दिन से रंग गुलाल वाली होली शुरू हो जाती है। इसके साथ ही अयोध्या शहर और देहात में भी रंग खेला जाने लगता है। स्कूलों में बच्चों की छुट्टियों के साथ ही रंग खेलने के नजारे देखने को मिले लेकिन अब तो होली के पहले शहर और चौक में भी रंग बरसने लगा है ऐसे में अगर आप अयोध्या शहर से होकर गुजर रहे हैं तो रंग से गुरेज न करें बल्कि यह मानकर चलें कि आप पर अयोध्या में रंग बरसेगा जरूर।

@ayodhyasamvad.com
ऐसे बरसा सड़कों पर रंग @ayodhyasamvad.com

बृहस्पतिवार को अयोध्या के शहर चौक में सर्राफा मंडल की ओर से होली खेली गई। टैंकर के पानी में खुले रंग से आने जाने वाले लोगों पर रंग की बौछारें पड़ती रही। चौक में रहने वाले व्यापारियों के परिवारों के बच्चे बाहर निकल कर लोगों पर रंग डालते रहे। कोई बच्चा पिचकारी से रंग फेंकते हुए दिखाई दिया तो कई बच्चे तो ऐसे भी थे जो हाथ में प्लास्टिक का मग और बाल्टी लेकर खड़े दिखाई दिए। होली के रंग में रंगे बच्चों ने सड़क से आने जाने वाले हर एक पर रंग डाला। कोई भी शहर चौक से रंग से सराबोर हुए बगैर नहीं गुजर सका। जो पिचकारी और बाल्टी के रंग से होली नहीं खेल सकते हैं ऐसे लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। सर्राफा बाजार के उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि होली का त्यौहार शहर में सराफा बाजार मंडल की ओर से सबसे अलग बनाया जाता है और बृहस्पतिवार को बाजार बंदी होने की वजह से आज ही रंग खेला गया है।

सड़क पर आते जाते लोगों को रंग डालने की तैयारी में छोटे-छोटे बच्चे @ayodhyasamvad.com
होली की खुशियां मनाते हुए शहर के बच्चे @ayodhyasamvad.com

राजकीय संप्रेक्षण गृह में भी बच्चों को मिली गुजिया और मिठाई

अयोध्या शहर के चौक में राजकीय संप्रेक्षण गृह है। इस बाल सुधार गृह में विभिन्न मामलों में निरुद्ध किए गए 120 बच्चों को रखा गया है। अपने परिवारी जनों से दूर इन बच्चों के साथ होली की खुशियां बांटने के लिए सामाजिक संगठन जेसीआई सिटी अयोध्या के अध्यक्ष सुप्रीत कपूर अपने साथियों के साथ पहुंचे । सभी बच्चों को संगठन की ओर से रंग, गुलाल और गुझिया मिठाई फल का दिया गया।इस मौके पर जेसीआई सिटी के मनीष गोयल रोहित अग्रवाल आकाश अग्रवाल गगन जैसवाल स्वप्निल रस्तोगी राघव बंसल मौजूद रहे। वही जेसीआई सिटी अध्यक्ष सुप्रीत कपूर ने कहा कि आज होली के पर्व पर राजकीय संप्रेषण गृह के 120 बच्चों को अपने हाथों से होली के पर्व पर रंग अबीर गुलाल मिठाई गुझिया वह फल का वितरण किया गया है बच्चे होली का उपहार पाकर बहुत ही खुश दिखाई दिए।

राजकीय संप्रेक्षण गृह में पहुंच कर मिठाई गुझिया और फल सौंपते हुए जेसीआई सिटी के अध्यक्ष सुखप्रीत कपूर। @ayodhyasamvad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.