Ayodhya News : छोड़ दो मोहल्ला वरना … अयोध्या के हिंदू परिवारों को मुस्लिमों का अल्टीमेटम, पुलिस ने सामान्य धाराओं में दर्ज किया मुकदमा

Spread the love

Ayodhya News : चौंकाने वाली खबर अयोध्या से है। योगीराज 2.0 में धार्मिक नगरी अयोध्या से जबरदस्ती गैर समुदाय के लोग एक हिंदू परिवार के लोगों का पलायन करवाने की धमकी का मामला सामने आया है। करणी सेना भारत की प्रवक्ता और अधिवक्ता श्वेता राज सिंह के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित संगीता देवी की तहरीर पर पुलिस ने कोतवाली नगर में गैर समुदाय के एक ही परिवार के 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

निर्माणाधीन मकान के सामने खड़ा पीड़ित परिवार
यही है वह मकान जिस पर कब्जा करना चाहते हैं स्थानीय मुस्लिम परिवार के लोग

हिंदू परिवारों को धमकाने का यह मामला अयोध्या शहर चौक से बमुश्किल 1 किलोमीटर की दूरी से जुड़ा हुआ है। कोतवाली नगर के पुरानी सब्जी मंडी मोहल्ले में रहने वाले पीड़ित परिवार ने मुसलमानों की धमकी और मकान निर्माण रोके जाने से तंग आकर पुलिस और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।पीड़ित परिवार ने बताया कि शहर का पुरानी सब्जी मंडी मोहल्ला मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। इस मोहल्ले में केवल 8 हिंदू परिवार रहता है जिसमें से दो हिंदू परिवार मुसलमानों के डर के कारण अपना घर बेचकर कहीं और चले गए हैं।बाकी बचे 6 परिवार भी मुसलमानों के बीच डर कर रहने के लिए मजबूर है। पीड़ित परिवार ने बताया कि वह अपना घर बनवा रहे हैं और घर बनाते समय अड़ंगा डाला जा रहा है कि चुपचाप अपना घर बेचकर कहीं और चले जाओ वरना परिवार के लोगों की हत्या करवा दी जाएगी। जब यह मामला शहर के करणी सेना भारत की प्रवक्ता श्वेता राज सिंह के पास पहुंचा तो उन्होंने जिला प्रशासन से संपर्क कर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज करवा दिया लेकिन अभी तक इस परिवार को न्याय नहीं मिला है।

पुलिस में दी गई शिकायत पर दर्ज की प्राथमिकी

बताया जा रहा है इस परिवार का एक युवक पिछले 8 महीने से घर नहीं आया है वह कहीं रिश्तेदारी में रह रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है नियाज अहमद के पुत्र अल्ताफ,रियाज,बब्बू, नौशाद व शमशाद उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं और कहते हैं अपना घर बेंच कर कहीं और चले जाओ। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है और अब मामले की जांच कर रही है।देखना यह होगा कि पीड़ित परिवार को अब किस तरह से न्याय मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.