Ayodhya News : गैंगरेप पीड़ित बालिका के पिता से मिले समाजसेवी हरिओम तिवारी, उच्च शिक्षा दिलाने का वादा, चिकित्सा व्यय भार भी संभाला

Spread the love

Ayodhya News : जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी हरिओम तिवारी ने रविवार को अयोध्या गैंग रेप केस पीड़िता के परिजनों से राजधानी लखनऊ के केजीएमसी स्थित ट्रामा सेंटर में मुलाकात की है। उन्होंने पीड़ित पिता को बच्ची के इलाज और उच्च शिक्षा का भरोसा दिलाया है। बच्ची के चिकित्सा पर हो रहे खर्च की पहली किस्त भी पिता को सौंपी है।

केजीएमयू में पीड़ित पिता से मुलाकात करते हुए समाजसेवी हरिओम तिवारी।

अयोध्या नगर की दुष्कर्म पीड़िता बालिका जो कि किंग चार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय लखनऊ में गहन चिकित्सा कक्ष में डॉक्टरों की निगरानी में भर्ती होकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रही है। लड़की के पिता से ज़िले के दिग्गज़ समाजसेवी व उद्योगपति हरिओम तिवारी ने रविवार को मुलाकात की है। उन्होंने अयोध्या गैंगरेप पीड़िता बच्ची के इलाज और उच्च शिक्षा का वादा अयोध्या के लोगों से किया है। अपने वादे को पूरा करते हुए रविवार को वह केजीएमयू में दिखाई दिए। पीड़ित पिता से मिलकर उन्होंने बच्ची के इलाज पर हो रहे खर्च की रकम उन्हें सौंपी है और भरोसा दिलाया कि बच्चे के इलाज पर होने वाले पूरे खर्च को वह अपने स्तर से चुकाएंगे। उन्होंने पीड़ित पिता को मिलकर ढाँढस बंधाते हुये कहा कि बिटिया जब पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाये तो प्रतीकात्मक रूप से उसे गोद लेकर उच्च शिक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी मेरी है। हरिओम तिवारी ने बालिका के परिजनों को पूरी तरह से आश्वश्त करते हुये बताया कि बालिका के इलाज में अन्य जो भी खर्च आयेगा उसे मैं स्वयं वहन करूँगा। श्री तिवारी के इस नेकी भरे कार्य की चाणक्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशकांत पांडेय, उपाध्यक्ष कप्तान तिवारी, जिला महासचिव मालेन्द्र तिवारी, गिरिजेश त्रिपाठी, अम्बरीष पांडेय आदि ने प्रशंसा की है।

समाजसेवी हरिओम तिवारी इससे पहले भी विभिन्न अवसरों पर पीड़ित और आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों की मदद करने के लिए आगे आए हैं। क्षेत्र के कई लड़कियों के विवाह में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर योगदान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.