Ayodhya News : हनुमत निवास के महंत बने संत आचार्य मिथिलेशनन्दिनी शरण, अयोध्या की रसिकोपासना में हनुमत पूजा का बड़ा केंद्र है यह मंदिर

Spread the love

अयोध्या। धर्म नगरी अयोध्या में रसिक उपासना परम्परा से जुड़े हनुमत् उपासना के प्रमुख केन्द्र हनुमत् निवास मंदिर के महंत पद पर धर्म शास्त्र के चिन्तक व प्रवक्ता संत आचार्य मिथिलेश नन्दिनी शरण की प्रतिष्ठा आज संत,महंतों व धर्माचार्यों ने की। महंती के इस समारोह में धार्मिक क्षेत्र के विशिष्ट जनों के साथ सामाजिक, सांस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्र के साथ राजनीति क्षेत्र के प्रमुख लोगों का भी जमावड़ा हुआ। सौ वर्षों से भी अधिक पुराने इस धर्म स्थान की हनुमत् उपासना के क्षेत्र में विशिष्ट परम्परा रही है।

हनुमत निवास में हनुमान जी महाराज के दिव्य दर्शन photo @Ayodhyasamvad.com

आज हनुमत् निवास के संस्थापक आचार्य गोमती शरण महराज की पुण्य तिथि के अवसर पर यह समारोह आयोजित हुआ। कहा जाता है की गोमती शरण जी महाराज को हनुमानजी का साक्षात्कार हुआ था। चित्रकूट में कठिन साधना के पश्चात ईश्वरीय प्रेरणा से रसिक परम्परा की केन्द्रीय पीठ लक्ष्मण किला के इस स्थान पर स्थित गौशाला को ही उन्होंने अपनी साधना स्थली बना लिया था। कालांतर में इस स्थान का विस्तार समय समय पर होता रहा।

आचार्य श्री को महांथी की चादर ओढ़ाकर पद प्रतिष्ठित करते हुए संत जन @ayodhyasamvad.com


इस महंती समारोह में आचार्य मिथिलेश नन्दिनी शरण को चादर ओढाकर व तिलक कर महंत पद की स्वीकृति प्रदान करने वाले प्रमुख संतो में मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ,कौशलेश सदन के महंत जगतगुरु विद्या भास्कर जी महाराज ,श्री राम बल्लभा कुंज के प्रमुख और विक्रमाजीत महोत्सव न्यास के अध्यक्ष संत राजकुमार दास, अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता गौरी शंकर दास, लक्ष्मण किला के महंत मैथिली रमण शरण ,जगतगुरु स्वामी राम दिनेशाचार्य ,आचार्य रघुनाथ दास शास्त्री, तिवारी मंदिर के महंत गिरीश पति त्रिपाठी, नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास, सियाराम किला के महंत करुणानिधान शरण, राज गोपाल मंदिर के महंत कौशल किशोर शरण फलाहारी जी महाराज ,रामचरित मानस भवन के महंत अवध बिहारी दास ,मंगल भवन के महंत राम भूषण दास कृपालु बाबा, हनुमानगढ़ी के पुजारी रमेश दास व राजू दास ,मधुकरी संत मिथिला बिहारी दास, महंत संजय दास, महंत मनीष दास, महंत अंजनी शरण और पूर्व सभासद रामभद्र शरण प्रमुख रूप से शामिल रहे।

कौशलेश सदन के महंत जगद्गुरु विद्या भास्कर जी महाराज के साथ photo @ayodhyasamvad.com
महंत पद पर आसीन आचार्य मिथिलेशनन्दिनीशरण जी महाराज photo @ayodhyasamvad.com


समारोह में जिला सहकारी बैंक के सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ,भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ,भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ,विधायक के प्रतिनिधि अमल गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष बालकृष्ण वैश्य, पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य गिरीश पांडेय डिंपुल ,पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर बांके बिहारी मणि त्रिपाठी ,विशाल मिश्रा, पार्षद आलोक मिश्रा के साथ साहित्यिक व सांस्कृतिक क्षेत्र से डॉ जनार्दन उपाध्याय ,डॉ परेश पांडेय,प्रमोद कांत मिश्र,संजय मालवीय, पंडित देव प्रसाद पांडेय, लालजी, विनोद शरण ,राजकुमार झा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने महंती के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

हनुमत निवास का प्रवेश द्वार photo @ayodhyasamvad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.