Ayodhya News। ज्ञानवापी मस्जिद पर अदालत की सर्वे कार्रवाई और हिंदुओं के दावे को लेकर बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के सदस्य व बाबरी मस्जिद के पैरोकार रहे हाजी महबूब ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा की ईदगाह को लेने की कोशिश हुई तो आने वाले आंदोलनो से मुल्क तबाह व बर्बाद हो जाएगा।
ज्ञानवापी व मथुरा के ईदगाह को लेकर बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के सदस्य व बाबरी मस्जिद के पैरोकार रहे हाजी महबूब का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी को लेने की हुई कोशिश तो आंदोलन से मुल्क तबाह व बर्बाद हो जाएगा। RRS अयोध्या में बाबरी मस्जिद के बाद अब ज्ञानवापी व मथुरा के ईदगाह को लेने का प्रयास कर रही है। बाबरी मामले पर सभी अदालत ने मुसलमानों के पक्ष फैसला के बाद भी राम मंदिर के पक्ष में फैसला हुआ फिर भी देश के मुसलमान खामोश रहे, अयोध्या की तरह अन्य मामले को दबाव में करा लेंगे यह उनकी गलत फहमी है।

उन्होंने कहा कि हिंदू संगठनों को यह समझ लेना चाहिए कि ज्ञानवापी मस्जिद हमेशा मस्जिद ही रहेगी, वहां कोई शिवलिंग नही है, ज्ञानवापी में मिले चिन्ह शिवलिंग नही है फौवारा है। इसी के साथ ही हाजी महबूब ने कोर्ट पर बिकने का आरोप लगाते हुए कहा कि कोर्ट बिक गया तो राम मंदिर की तरह ज्ञानवापी भी हो जाएगा, ज्ञानवापी को जबरदस्ती लेने के लिए सोचना गलत है, ज्ञानवापी पर जबरदस्ती हुआ तो बड़ा आंदोलन छिड़ जाएगा। आंदोलन से मुल्क तबाही और बर्बादी के रास्ते पर होगा, ज्ञानवापी व मथुरा के ईदगाह को लेकर डराने की कोशिश हो रही है। अब मुसलमान दबने वाला नही है। उन्होंने कहा कि हिंदू संगठनों और भाजपा की ओर से जो किया जा रहा है वह देश और समाज के हित में नहीं है।
