Ayodhya News : रेतिया के जयप्रकाश ने मस्कट में जीता गोल्ड मेडल तो स्वागत में उमड़ पड़ा अयोध्या शहर, जगह-जगह हुआ अभिनंदन

Spread the love

अयोध्या। अयोध्या के लोगों के लिए यह पहला मौका है जब शहर के किसी युवा खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। शायद यही वजह है कि शहर की अंत्योदय बस्ती में शुमार रेतिया में रहने वाले जयप्रकाश सिंह जब मस्कट से अपना गोल्ड मेडल लेकर अयोध्या पहुंचे तो उनके स्वागत और अभिनंदन के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा। निषाद समाज के नेताओं ने उन्हें हाथों हाथ लिया और कहा कि जयप्रकाश निषाद ने समाज का ही नहीं बल्कि पूरे जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है।

गोल्ड मेडलिस्ट जयप्रकाश सिंह का शहर में स्वागत करते हुए निषाद समुदाय के प्रमुख लोग @ayodhyasamvad.com

शहर के रेतिया निवासी जय प्रकाश सिंह ने तंगहाली के बावजूद मजबूत इरादों के दम पर इतिहास रच दिया मस्कट में आयोजित मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जयप्रकाश ने शनिवार को वॉक रेस में गोल्ड मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया। स्वर्ण पदक जीतने के बाद रविवार को जयप्रकाश सिंह का अयोध्या में भव्य स्वागत किया गया। निषाद समाज के लोगों ने जगह जगह पर फूल और मालाओं से स्वागत किया । और पूरे मोहल्ले में लड्डू भी बांटे । इस उपलक्ष में निषाद समाज के लोग भांगड़ा और डीजे की धुन पर झूमते भी दिखे ।

जयप्रकाश सिंह के स्वागत के लिए उत्सुक शहर के लोग सड़क पर उनका इंतजार करते रहे @ayodhyasamvad.com

निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद ने बताया कि आज हमारे समाज के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि हमारे समाज व मोहल्ले का एक होनहार खिलाड़ी देश के लिए स्वर्ण पदक लेकर आया है । हम पूरे समाज की ओर से जयप्रकाश के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । वही गोल्ड मेडलिस्ट जयप्रकाश ने बताया कि अगर दिल में जज्बा हो तो कोई भी लक्ष्य नामुमकिन नहीं है मुझे पूरा भरोसा था कि जनता के आशीर्वाद से और आप लोगों के प्यार से मैं गोल्ड मेडल जरूर लेकर आऊंगा और मेरा सपना पूरा हुआ । आगे आने वाले ओलंपिक की तैयारी कर रहा हूं जल्द ही ओलंपिक में भी भारत के लिए स्वर्ण पदक लाऊंगा ।

अयोध्या शहर में जयप्रकाश का स्वागत करने वालों में स्वागत करने में निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद, अनिल निषाद रामधन निषाद पार्षद जितेंद्र निषाद संतोष निषाद अजय निषाद ठाकुर गोविंद निषाद श्याम रंजीत निषाद हवलदार ओमप्रकाश निषाद विशाल निषाद आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.