Ayodhya News : 3 महीने में अयोध्या के तीसरे परिवार से एक साथ गायब हुईं तीन बेटियां, पुलिस नहीं लगा सकी सुराग

Spread the love

Ayodhya News। अयोध्या में कोई विमेंस ट्रैफिक गिरोह तो सक्रिय नहीं है। फरवरी महीने से लेकर अब तक अयोध्या से नौ ऐसी लड़कियां गायब हो चुकी हैं जो सगी बहनें हैं और पढ़ने के लिए घर से बाहर निकली थी। ताजा मामला शहर के बेगमगंज गढ़ैया इलाके का है जहां 3 सगी बहने घर से आर्य कन्या इंटर कॉलेजजाने के लिए निकली थी लेकिन लौटकर घर नहीं पहुंच सकी। पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

बेटियों की गुमशुदगी का मामला लोगों को डराने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार थाना कैंट के हसनूकटरा चौकी इलाके में बेगमगंज गढैया के रहने वाले दिनेश चंद्र यादव के परिवार की 3 बच्चियां अनुपमा, अंजलि, अर्चना 1 दिन पहले से गायब हो गई है। तीनों लड़कियां आर्य कन्या इंटर कॉलेज स्कूल की पढ़ने वाली थी । परिवारी जनों के अनुसार स्कूल जाने के लिए 19 मई को सुबह 7 बजे घर से एक साथ निकली थी और जब दोपहर 1 बजे तक घर नहीं लौटी तो घर वाले परेशान होने लगे । पहले आर्य कन्या स्कूल जाकर पता किया तो पता चला कि तीनों बच्चियां आज स्कूल में पढ़ने नहीं आई थी । फिर बच्चियों को काफी ढूंढने के बाद दिनेश चंद्र यादव ने हसनूकटरा पुलिस चौकी पहुंचकर बच्चियों की गायब होने की सूचना चौकी प्रभारी को दी । पुलिस व परिवार के सदस्यों के द्वारा तीनों बच्चियों को ढूंढने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन तीनों बच्चियों का कहीं भी पता नहीं चला । तब दिनेश चंद्र यादव के द्वारा थाना कैंट में तीनों गायब बच्चियों के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है पुलिस बच्चियों को ढूंढने में जुटी है वही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है, परिवार के सदस्यों ने लोगों से अपील किया है कि अगर किसी भी शख्स को बच्चियो के बारे में कुछ भी पता चले तो हमारे मोबाइल नंबर 9455 649852 पर फोन करके सूचना दे सकते हैं।

दो अन्य परिवारों से गायब हो चुकी हैं बेटियां

बेगमगंज गढ़ैया से गायब होने वाली तीनो बहने

इसी तरह अयोध्या के दो अन्य परिवारों की बेटियां भी एक साथ गायब हो चुकी हैं। यह है कि पहले भी जिन परिवारों की बेटियां गायब हुई हैं वह भी तीनों सगी बहने हैं। 3 महीने पहले महाराजगंज थाना क्षेत्र की तीन लड़कियां एक साथ गायब हुई थी। तीनों भी अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी लेकिन लौटकर घर नहीं पहुंच सकीं। ऐसा ही दूसरा हादसा शहर में एक परिवार के साथ हुआ है। लगभग डेढ़ महीने पहले एक ही परिवार के तीन लड़कियां गायब हुई हैं और आप ठीक 3 महीने बाद शहर से 3 और लड़कियां गायब हो गई। ऐसे में शहर के लोगों की चिंता है कि क्या लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला कोई गिरोह अयोध्या में सक्रिय है । जिसका पुलिस सुराग नहीं लगा पा रही है और वह वारदात पर वारदात को अंजाम दे रहा है। लोगों को आशंका है कि कोई ऐसा गिरोह है जो निम्न मध्यम वर्ग परिवार की लड़कियों को अच्छी नौकरी और बेहतर जिंदगी का झांसा देकर एक साथ घर छोड़ने के लिए मजबूर कर रहा है। ऐसे लोग जानबूझकर सगी बहनों को अपना टारगेट बना रहे हैं जिससे जब वह घर छोड़कर बाहर जाएं तो सगी बहन होने की वजह से कोई उन पर अकेले जाने का शक ना करें और वह विमेंस ट्रैफिकिंग गिरोह के इशारे पर गंतव्य तक पहुंच जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.