Ayodhya News Desk : बॉलीवुड की 80 के दशक में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डिस्को डांसर सुपर हिट रही थी इस फिल्म का गाना -“आई एम ए डिस्को डांसर “ सुपर डुपर हिट रहा और मिथुन चक्रवर्ती को इससे सुपर स्टार बनने का मौका मिला इस इस गाने की एक लाइन -“लोग यह कहते हैं मैं तब भी गाता था जब बोल पाता नहीं था” कई दशक बाद अब यह हकीकत में तब्दील होती दिखाई दे रही है. अपनी मां से बात करने वाले एक दो महीने के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग हैरत कर रहे हैं कि 2 महीने का बच्चा आखिर कैसे मां की बात का जवाब दे रहा है.

2 महीने के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर बच्चे की मां मारिसा सेंट्रो विटज नील ने खुद साझा किया है। इस वीडियो में दिखाई देता है कि एक 2 महीने का बच्चा अपने बिस्तर पर लेटा हुआ है। मां को देखकर खुशी से चहक रहा है ऐसे में जब उसकी मां उससे बात करती है तो वह बच्चा भी मां का जवाब देते हुए उन शब्दों को दोहराता है जो मां उससे बोलने के लिए कहती है।
इस वीडियो को पूरी दुनिया में खूब ज्यादा पसंद किया जा रहा है। अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं, हजारों की संख्या में यूजर्स कमेंट कर अपनी राय दे रहे हैं । लोग इस बात को लेकर बहुत आश्चर्य कर रहे हैं कि कैसे यह 2 महीने का नन्ना बच्चा इतना साफ बोल रहा है। आमतौर पर बच्चों को बोलने में जन्म के बाद 8 से 9 महीने या 11 से 12 महीने का समय लगता है लेकिन यह नन्हे महाशय तो 2 महीने की उम्र में ही मां की बात का जवाब देने लगे हैं।
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि मां जिन शब्दों को सिखा रही है यह बच्चा उसे दोहराने लगता है। ऐसे में कोई इसे अभिमन्यु कह रहा है तो कोई इसे जीनियस बता रहा है। बच्चे की मां खुद इसे जीनियस बेटा बताकर खुशी के मारे पागल हो जा रही है। जब बच्चा मां के कहे शब्दों को अपने मुंह से दोहराता है तब वीडियो में मां के खुशी से चीखने की आवाज सुनाई देती है. छोटे बच्चों की तोतली जुबान को सुनने के लिए माता-पिता बेहद उत्सुक रहते हैं ।
पिछले दिनों अयोध्या संवाद ने आपको हरियाणा के मूक बधिर खिलाड़ी वीरेंद्र सिंह गूंगा पहलवान के बच्चे का वीडियो भी दिखाया था कि किस तरह जब गूंगे माता पिता ने अपने बच्चे को बोलते सुना तो उन्हें अपार खुशी मिली। यह वीडियो भी कुछ इसी तरह का वीडियो है जो बच्चे की मां के साथ ही पूरी दुनिया को खुश कर रहा है और लोग कह रहे हैं यह आज का अभिमन्यु है।