Ayodhya News : राज शिशु स्कूल दिल्ली दरवाजा फैजाबाद में जन स्वास्थ्य जागरूकता के तहत फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया इस कैंप में देवकाली स्थित जय डेंटल हॉस्पिटल के संचालक डॉ क्रतांत सिंह और फैजाबाद के प्रसिद्ध आयुर्वेदिक दवा केंद्र भज्जा स्टोर के प्रतीक भज्जा ने बच्चे और अभिभावकों का चेकअप किया।
विद्यालय प्रबंधक दिग्विजय गर्ग ने आए हुए अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया डॉ कृतांत ने सभी का दांत परीक्षण करते हुए दो समय ब्रश ज्यादा ,पानी पीना, कुल्ला करना आदि बातों का परामर्श दिया । अमानीगंज के भज्जा आयुर्वेदिक औषधालय के प्रतीक भज्जा ने बच्चों से कहा कि कोई भी जंक फूड ना खाए और कोल्ड ड्रिंक ,आइसक्रीम आदि ना खाएं ।
उन्होंने बच्चों को जंक फूड और कोल्ड ड्रिंक व आइसक्रीम से होने वाले नुकसान की जानकारी दी और बच्चों से कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि इन चीजों से दूर रहा जाए। हालांकि बच्चों को इनका स्वाद अपनी और आकर्षित करता है इसके बावजूद स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वस्तुएं हानिकारक हैं । सभी बच्चों को आए हुए अतिथियों की तरफ से गिफ्ट हैंपर दिया गया.
इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका संगीता अरोड़ा , रविंदर कौर ,शालिनी श्रीवास्तव , सारिका तथा अभिभावकों में सरजू और मोनी, रेखा ,शरद आदि सैकड़ों की संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया प्रधानाचार्या संतोष गर्ग ने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया
