Ayodhya News : अग्निकांड में बचाव के दौरान शहीद हुए 66 अग्निशमन कर्मी, SSP ने पुलिस लाइन पहुंचकर चढ़ाया पुष्प चक्र, जानिए पूरा मामला

Spread the love

Ayodhya News : गर्मी का मौसम आने के साथ ही अग्निकांड भी बढ़ जाते हैं । बीते 1 साल के दौरान अयोध्या फायर सर्विस के जवानों ने लगभग हर रोज एक से अधिक अग्निकांड को काबू करने में पसीना बहाया है। अयोध्या अग्निशमन टीम ने 411 अग्निकांडो में 20 लोगों की जान बचाई है। बृहस्पतिवार को अयोध्या पुलिस लाइन में अग्निशमन स्मृति सेवा दिवस का आयोजन किया गया है जिसमें शामिल हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने मुंबई बंदरगाह अग्निशमन कांड के 66 शहीद अग्निशमन कर्मियों की वीरता और अदम्य साहस को सैल्यूट किया।।

अयोध्या पुलिस लाइन में अग्निशमन स्मृति सेवा दिवस का आयोजन किया गया। 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर मालवाहक जहाज में आग लगने की भीषण घटना हुई थी। इस घटना में बचाव कार्य के दौरान अग्निशमन दस्ते के 66 कर्मचारियों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। तब से अग्निशमन के शहीद कर्मचारियों की स्मृति में पूरा देश हर साल 14 अप्रैल को अग्निशमन स्मृति सेवा दिवस मनाता आ रहा है।

अयोध्या पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी शैलेश पांडे, चीफ फायर अफसर राज किशोर राय ने शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इस समय से दिवस के अवसर पर उन फायर सर्विस कर्मियों को भी याद किया जाता है जिन्होंने राहत कार्य के दौरान अपना प्राण उत्सर्ग किया है। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी शैलेश पांडे के अलावा अन्य अधिकारियों और फायर सर्विस के जवानों ने बलिदानी फायर सर्विस कर्मियों को श्रद्धांजलि इस मौके पर शहीद सेल्यूट मार्च का भी आयोजन किया गया।

चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि आज 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह भी शुरू हो रहा है। केंद्र सरकार ने अग्नि सुरक्षा सीखें उत्पादकता बढ़ाएं थीम के अनुसार पूरे वर्ष भर अग्निशामक विभाग को कार्य करने की प्रेरणा दी है। इसके अनुसार ही अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । अयोध्या शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विभाग के दमकल गाड़ियों को अग्निशमन कर्मियों के साथ रवाना किया गया है। यह दस्ता गांव गांव कस्बे में जाकर लोगों को अग्नि सुरक्षा से बचाव के तरीके की जानकारी देगा और लोगों को बताएगा कि किस तरह अग्नि सुरक्षा के उपाय सीख कर वह अपने जीवन में उत्पादकता बढ़ा सकते हैं। इस टीम के सदस्य अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को आग से बचाव के टिप्स भी देंगे। इस दौरान अग्निशमन कर्मचारी लोगों से लोगों को आग से बचाव के उपाय बताएंगे।आग बुझाने से बेहतर आग की रोकथाम स्लोगन के साथ अग्निशमन कर्मी डोर टू डोर जाकर लोगों को आग से बचाव के लिए जागरूक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.