अयोध्या। अयोध्या नगर कोतवाली के अलीगढ़ चौकी अंतर्गत रीडगंज चौराहे के समीप फर्नीचर की दुकान व साइकिल पार्ट्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से बीती रात भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग की तीन दमकल गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू किया लेकिन तब तक दोनों दुकान का लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था।


रीड गंज चौराहे पर स्थित दोनों दुकानों में आग लगने की सूचना सबसे पहले चौकी प्रभारी अलीगढ़ राजेश यादव को मिली। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय ने तीन दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। फर्नीचर दुकान स्वामी मोहम्मद फहीम का कहना है कि दुकान में फर्नीचर का सामान व दो ई रिक्शा दो बाइक खड़ी थी। वह भी जलकर खाक हो गई है लगभग दो लाख का नुकसान हुआ है। साइकिल पार्ट्स के विक्रेता सफीक साइकिल वाले ने बताया कि लगभग 2 लाख के ऊपर का नुकसान हुआ है। सभी साइकिल का पार्ट्स व ठेला जल गया है मौके पर पहुंचे नगर कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया कि किसी के जनहानि की सूचना नहीं है । आग को बुझा दिया गया है लगभग कितने का नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है।
