Ayodhya Samvad Desk। सिनेमाघरों से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो चुके दर्शकों ने अपना अलग बॉक्स ऑफिस तैयार कर लिया है। बॉलीवुड के प्रोड्यूसर्स की रणनीतियों को फेल करते हुए दर्शक अपनी पसंद का एलान खुलकर कर रहे हैं। टेनजेंट वेब पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म हम तो कर्म को मिल रहा सपोर्ट इसे साबित कर रहा है।
सांवरे फिल्म्स के बैनर तले फिल्म अभिनेत्री सुमन पांडेय की फिल्म अंत कर्म का निर्माण किया गया है जो पिछले दिनों टेनजेंट वेब पर रिलीज की गई। जो दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहीं हैं। फिल्म के प्रोमोशन में व्यस्त अभिनेत्री सुमन पांडेय इन दिनों विभिन्न क्षेत्रों में जाकर फिल्म का प्रचार कर रहीं हैं।फिल्म को लेकर दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिल रहीं हैं। सुमन पांडे ने जहां भी दर्शकों के साथ सीधा संवाद किया वहां लोगों ने उनके काम को तो सराहा ही साथ ही फिल्म को भी टॉप रैंकिंग दी है।

इस फिल्म में सुमन बतौर मुख्य नायिका के किरदार में दिखाई दे रही हैं। मध्यप्रदेश के रीवा जिले की रहने वाली सुमन पांडेय ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की हैं। फिल्म समीक्षकों का कहना है कि इस फिल्म में सुमन पांडेय ने बहुत ही शानदार अभिनय किया हैं। जो दर्शकों को जरूर पसंद आयेगी।

निर्देशक अनुभव श्रीवास्तव ने फिल्म के बारे में बताया कि यह फिल्म सामाजिक घटनाओं से प्रेरित हैं।जो एक ऐसे समाज के लोगों को दर्शाती हैं जो गलत को स्वीकार करके भी चुपचाप रहते हैं।लेकिन,कुछ साहसी लोग भी समाज में होते हैं।जो बदलें की आग में जलतें रहते हैं और एक दिन उनके बदलें की भावना पूर्ण हो जाती हैं।यह फिल्म केवल कर्म को दर्शाती हैं।कर्म अच्छा हो या बुरा वापस किसी न किसी रूप में क्रिया प्रतिक्रिया होती ही हैं।
इस फिल्म में सुमन पांडेय के संग अभिनेता एवं मॉडल प्रदीप शर्मा और अभिनेता आदिल मलिक मुख्य भूमिका में दिखेंगे।इसके अतिरिक्त सुमन पांडेय की अन्य तीन फिल्में कालिमा, छोटू द वॉरियर एवं एकांगी आत्मा इसी वर्ष आने वाली हैं।