Ayodhya News : पूर्व विधायक के भाई की दबंगई से बेहाल डिफेंस कॉलोनी के निवासी, एमएलए वेद प्रकाश गुप्ता ने दिया यह जवाब

Spread the love

Ayodhya News: वीआईपी कल्चर से तौबा करने वाली भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा के भाई विक्की ने अयोध्या में ऐसा गुल खिला दिया है कि डिफेंस कॉलोनी अयोध्या में रहने वाले सैकड़ों लोगों के गुस्से को संभालना स्थानीय विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के लिए भी भारी पड़ रहा है। पूर्व विधायक के भाई के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पर आमादा लोगों को भाजपा विधायक ने किसी तरह मान मनौव्वल कर पुलिस थाने जाने से तो रोक लिया है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा का अब रिएक्शन क्या होगा।

डिफेंस कॉलोनी के सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार को अयोध्या के भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के पास पहुंचकर बताया कि डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले मिल्कीपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा के भाई विक्की ने उनके घरों की बिजली आपूर्ति ठप करवा दी है। इसकी वजह इलाके की कई कालोनियों में बिजली आपूर्ति के लिए कम क्षमता का लगा हुआ ट्रांसफार्मर है। ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक होने के बाद से बार-बार लोड शैडिंग की समस्या आती है ऐसे में पूर्व विधायक के भाई विक्की ने डिफेंस कॉलोनी के सैकड़ों घरों की बिजली आपूर्ति ठप करवा दी है । बिजली विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर उन्होंने अपने घर की बिजली तो ठीक करवा ली बाद में दूसरे इलाके की बिजली बंद करवा दी। यही इतना नहीं उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों की सीढ़ी भी अपने घर में रखवा ली। जिससे कि वह दूसरे इलाके में जाकर आपूर्ति शुरू करने के लिए कनेक्शन ना जोड़ सकें। इसे लेकर कालोनी के लोगों ने जब हल्ला मचाया तो मौके पर पहुंची फोर्स ने स्थानीय निवासियों के साथ पहुंचकर बिजली आपूर्ति शुरू कराई।

लोगों ने बताया कि गुरुवार रात नौ बजे से गई बिजली देर रात दो बजे आई। जिसके कारण भीषण गर्मी में महिला, बुजुर्ग और बच्चे बिलबिलाते रहे। इसे लेकर शुक्रवार को लोगों ने अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता से मुलाकात की। विधायक ने आश्वासन देकर लोगों को वापस कर दिया। यहां तक की पुलिस में न जाने की सलाह दी। आरोप है कि मिल्कीपुर के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ के भाई विक्की बाबा ने बिजली कर्मियों को लाइन जोड़ने से जबरन रोका और लोगों को धमकी भी दी। एसडीओ पंकज कुमार ने भी डिफेंस कॉलोनी के लोगों को बताया कि किसी तरह रात में लाइन जुड़वाई गई व उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.