Ayodhya News : अयोध्या की बाजारों में दिखी ईद की रौनक, सिंवई और टोपी का बाजार हुआ गुलजार, आज होगी चांद रात की खरीदारी

Spread the love

Ayodhya News : रमजान के पूरे महीने की इबादत के बाद आज चांद रात है। अयोध्या शहर के बाजार में देर शाम होते ही चहल-पहल बढ़ने लगी है। आज चांद रात की खरीदारी होगी। सिंवई और टोपी का बाजार सुबह से ही गुलजार दिखाई दिया। त्यौहार की तैयारी में सोमवार की शाम बाजारों में लोगों की चहल-पहल बढ़ने लगी। कपड़े की दुकान से लेकर हर जगह खरीदारी का माहौल दिखाई दे रहा है।

30 दिन के रोजे और नमाज के बाद सभी मुसलमानों को बेसब्री से ईद का इंतजार रहता है। मंगलवार को ईद का जश्न मनाया जाएगा। सोमवार की शाम चांद दिखाई देगा। आज की रात चांद रात है। आज देर रात तक दुकानें खुली रहेंगी। ईद की तैयारी को पूरी करने के लिए लोग घरों से निकलकर बाजार में आ गए हैं। सिंवई से लेकर टोपी, कपड़े और अन्य सामानों की खरीदारी बढ़ गई है। दुकानदारों ने बताया कि सिंवई का बाजार भी अब कई वैरायटी वाला हो गया है। लगभग 10 तरह की सिंवई बाजार में बिकने के लिए मौजूद है। सबसे ज्यादा बनारस की अमन सिंवई की डिमांड है।

अयोध्या में इस बार ईद की रौनक अन्य सालों के मुकाबले थोड़ा अधिक दिखाई दे रही है इसकी बड़ी वजह है कि पिछले 2 साल से कोरोना की वजह से ईद का त्यौहार खुल कर नहीं मनाया जा सका है। इस बार बगैर किसी पाबंदी के त्यौहार मनाया जाएगा। लोग ईदगाह में जाकर नमाज पढ़ेंगे। एक दूसरे के घरों में जाकर ईद की बधाई भी देंगे।

ईद की तैयारी में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक मुस्लिम जुटे हैं। लोगों का कहना है कि इस बार ईद की खुशी इसलिए भी ज्यादा है की अयोध्या शहर को नफरत की आग में झोंकने की जो कोशिश की गई कि वह नाकाम हो गई है। अमन चैन के साथ इस बार त्यौहार मनाने का मौका मिल रहा है। इसलिए भी यह ईद इस बार ज्यादा खुशियां लेकर आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.