Ayodhya News : राम जन्मभूमि के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे हाजी इकबाल अंसारी के घर, अंसारी बोले – सरयू स्नान से तन और मंदिर दर्शन से होता है मन साफ

Spread the love

Ayodhya Eid Celebration : धर्म नगरी अयोध्या में मंगलवार को अक्षय तृतीया और ईद का त्यौहार एक साथ हिंदू मुस्लिम ने मिलकर बनाया। राम जन्मभूमि मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास मंगलवार को बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के घर पहुंचे और उन्हें गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी। इकबाल अंसारी ने भी अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अयोध्या के सरयू में स्नान करने से लोगों का रंग साफ होता है और मंदिर में दर्शन करने से मन साफ हो जाता है। अयोध्या से यह संदेश पूरी दुनिया को मिलना चाहिए। फैजाबाद शहर की ईदगाह में सुबह हजारों मुसलमानों ने एक साथ ईद की नमाज अदा की। पद्मश्री मोहम्मद शरीफ अस्वस्थ होने के बावजूद व्हीलचेयर पर ईदगाह तक पहुंचे जहां जिलाधिकारी नितीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने उनका स्वागत किया।

धर्म के नाम पर दुनिया में हो रहे झगड़े और फसाद के बीच अयोध्या से “ईश्वर एक- रूप अनेक” का संदेश एक बार फिर बुलंद हुआ। मौका बना ईद और अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती का उत्सव। मंगलवार को जब लोग सुबह एक दूसरे को ईद की बधाई दे रहे थे तो श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास मंदिर के सामने रहने वाले बाबरी पक्षकार रहे इक़बाल अंसारी के आवास पर पहुंच गए। आचार्य सत्येंद्र दास ने गले लगा इक़बाल अंसारी को ईद की बधाई दी। इक़बाल अंसारी ने भी राम लला के प्रधान पुजारी को अक्षय तृतीया शुभकामना दी। रामलला के प्रधान पुजारी ने कहा कि ईद की बधाई देने इक़बाल भाई के घर आया हूं। ईद का त्यौहार सभी के लिए कल्याणकारी हितकारी और शुभकारी हो। अयोध्या से संदेश पूरे विश्व और देश में जाना चाहिए। बाबरी पक्षकार इक़बाल अंसारी ने कहा ईद के मौके पर राम लला के पुजारी जी का आशीर्वाद मिला है। अयोध्या हिन्दू मुस्लिम की नगरी है। यहां सभी जात के देवी देवता बिराजमान हैं। यहां रहकर हम संत और गृहस्थ सभी का आशीर्वाद लेते हैं। आज हमारे हिन्दू भाई भगवान परशुराम जयंती मना रहे हैं तो हम भी उनकी खुशी में शामिल है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में सरयू स्नान करने से अंग साफ होता है और मंदिर में दर्शन करने से मन साफ हो जाता है। देश ही नहीं पूरी दुनिया में गंगा जमुनी तहजीब और आपसी भाई चारे का संदेश जाना चाहिए।

फैजाबाद की ईदगाह में पढ़ी गई नमाज

दूसरी ओर नवाबों की नगरी फैजाबाद में भी ईद की नमाज सकुशल संपन्न हुई। जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज का आयोजन कराया । हालांकि शहर के सिविल लाइन ईदगाह में जगह कम होने के कारण ईदगाह के बाहर मुख्य सड़क पर सैकड़ों मुस्लिमों ने ईद की नमाज अदा की। सिविल लाइन ईदगाह में टाटशाह मस्जिद के पेश इमाम मौलाना शमसुल कादरी ने ईद की नमाज पढ़ाई। डीएम नितीश कुमार व एसएसपी शैलेश पांडे ने ईद,परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया की अयोध्या वासियों को बधाई दी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 156 ईदगाह व 153 मस्जिदों में ईद की नमाज संपन्न हुई। रोडवेज बस स्टेशन के पास स्थित ईदगाह स्थल पर पहुंचकर सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे, बसपा नेता पवन कुमार व कांग्रेस नेता उग्रसेन मिश्र ने भी सभी रोजेदारों को ईद की बधाई दी। भारतीय जनता पार्टी के नेता इस ईद पर भी ईदगाह नहीं पहुंचे। पिछले कई सालों से भाजपा के नेता ईद की बधाई देने ईदगाह नहीं आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.