Ayodhya News : अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री संजय निषाद का जोरदार स्वागत, शिवपाल के सवाल पर बोले भाजपा में सभी का स्वागत

Spread the love

Ayodhya News : निषाद पार्टी के अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री संजय निषाद का वृहस्पतिवार को अयोध्या पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का रेला उनके स्वागत में उमड़ आया । लोगों ने फूल माला पहनाकर मत्स्य मंत्री संजय निषाद का स्वागत किया । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नेता शिवपाल सिंह यादव के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात के सवाल पर सहयोगी दल के नेता डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि भाजपा में सभी का स्वागत है क्योंकि भाजपा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है ।

समर्थकों के फूल वाला स्वीकार करते हुए डॉक्टर संजय निषाद photo @ayodhyasamvad.com

अयोध्या पहुंचे योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि सरकार ने 3 महीने के अंदर 100 दिन के कामकाज का रोड मैप तैयार किया है। हम सभी लोग उस पर काम कर रहे हैं। आने वाले 3 महीने के अंदर मत्स्य विभाग अपने कामकाज में उत्तर प्रदेश का नंबर वन विभाग बन जाएगा और उत्तर प्रदेश नंबर वन प्रदेश बनेगा।

  photo@ayodhyasamvad.com
  photo@ayodhyasamvad.com
  photo@ayodhyasamvad.com

उन्होंने दावा किया कि प्रदेश सरकार ने जन आकांक्षाओं के अनुरूप विकास योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है इसका परिणाम जल्द ही सबके सामने होगा।

  photo@ayodhyasamvad.com

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए शिवपाल सिंह यादव के भाजपा ज्वाइन करने की हो रही चर्चा से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति भाजपा के सिद्धांतों पर चलेगा उसका पार्टी में स्वागत है।उन्होंने कहा कि हमारे निषाद पार्टी का उद्देश्य निर्बल को सबल बनाना है।पार्टी का उद्देश है जो अंतिम पंक्ति का आदमी है उसका उदय हो। अंग्रेजों से लड़ने वाले अंग्रेजों के कानून से उजड़ने वाले परिवारों को बसाने के लिए जो अवसर मिला है उस पर काम करूंगा।

निषाद पार्टी के प्रमुख डॉक्टर संजय निषाद का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया photo@ayodhyasamvad.com

प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री डॉक्टर संजय निषाद का लखनऊ से गोरखपुर जाते समय सआदतगंज बाईपास पर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों की भीड़ कदर बढ़ गई थी कि डॉक्टर संजय निषाद को समर्थकों की ओर से दी गई माला खुद अपने हाथ में लेकर पहननी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.