Ayodhya News : निषाद पार्टी के अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री संजय निषाद का वृहस्पतिवार को अयोध्या पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का रेला उनके स्वागत में उमड़ आया । लोगों ने फूल माला पहनाकर मत्स्य मंत्री संजय निषाद का स्वागत किया । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नेता शिवपाल सिंह यादव के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात के सवाल पर सहयोगी दल के नेता डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि भाजपा में सभी का स्वागत है क्योंकि भाजपा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है ।

अयोध्या पहुंचे योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि सरकार ने 3 महीने के अंदर 100 दिन के कामकाज का रोड मैप तैयार किया है। हम सभी लोग उस पर काम कर रहे हैं। आने वाले 3 महीने के अंदर मत्स्य विभाग अपने कामकाज में उत्तर प्रदेश का नंबर वन विभाग बन जाएगा और उत्तर प्रदेश नंबर वन प्रदेश बनेगा।



उन्होंने दावा किया कि प्रदेश सरकार ने जन आकांक्षाओं के अनुरूप विकास योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है इसका परिणाम जल्द ही सबके सामने होगा।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए शिवपाल सिंह यादव के भाजपा ज्वाइन करने की हो रही चर्चा से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति भाजपा के सिद्धांतों पर चलेगा उसका पार्टी में स्वागत है।उन्होंने कहा कि हमारे निषाद पार्टी का उद्देश्य निर्बल को सबल बनाना है।पार्टी का उद्देश है जो अंतिम पंक्ति का आदमी है उसका उदय हो। अंग्रेजों से लड़ने वाले अंग्रेजों के कानून से उजड़ने वाले परिवारों को बसाने के लिए जो अवसर मिला है उस पर काम करूंगा।

प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री डॉक्टर संजय निषाद का लखनऊ से गोरखपुर जाते समय सआदतगंज बाईपास पर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों की भीड़ कदर बढ़ गई थी कि डॉक्टर संजय निषाद को समर्थकों की ओर से दी गई माला खुद अपने हाथ में लेकर पहननी पड़ी।