अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने प्रथम पाली की परीक्षा में अम्बेडकर नगर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया। कुलपति को व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली लेकिन उड़ाका दल ने 3 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए धर दबोचा.

बीएनकेबी कालेज में कुलपति के साथ परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, वित्त अधिकारी प्रो. चयन कुमार मिश्र, सहायक कुलसचिव मो. सहील सहित विशेष सचल दल ने केन्द्र की सघन तलाशी ली। कुलपति ने सभी सीसीटीवी कैमरे का संचालन एवं परीक्षा व्यवस्था को देखा। केन्द्र पर परीक्षा शांतिपूर्ण एवं शुचिता के साथ होती पाई गई। इसके अलावा कुलपति ने केन्द्राध्यक्ष से परीक्षा पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने का निर्देश प्रदान किया।

इसके साथ ही उन्होंने अशोक स्मारक महाविद्यालय, भानमती महाविद्यालय, रामसमुझ सुरसती महाविद्यालय, विन्देश्वरी महाविद्यालय व आचार्य चाणक्य महाविद्यालय का दौरा किया। इन केन्द्रों कुलपति के साथ चल रहे विशेष सचल दल ने परीक्षा कक्षों में परीक्षार्थियों की तलाशी ली। इसके अलावा कुलपति प्रो.रविशंकर सिंह ने सीसीटीवी कैमरे के संचालन को देखा। इसके अतिरिक्त कुलपति ने केन्द्राध्यक्षों से सीटिंग प्लान की जानकारी प्राप्त करते हुए क्रास चेक किया। इनमें कुछ कमियां पाये जाने पर शीघ्र सुधार करने की हिदायत दी। परीक्षा के दौरान सभी केन्द्राध्यक्षों से कहा कि परीक्षा में पारदर्शिता के साथ समझौता नही किया जायेगा। किसी भी केन्द्र पर अव्यवस्था पाए जाने पर विश्वविद्यालय नियमानुसार कार्यवाही करेगा। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय की दोनो पालियों में बीए, बीएससी, बीकाॅम भाग दो व तीन की परीक्षा हो रही है। इसमें लगभग साठ हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें देर शाम तक उड़ाका दल ने 03 परीक्षार्थियों को अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़ा। माॅ गायत्री रामसुख पीजी कालज मसकनवां में प्रथम पाली में एक छात्र व द्वितीय पाली में श्री छत्रपति शाहू जी महाराज महाविद्यालय झिलाही, गोण्डा में दो छात्र अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पाए गए। इन परीक्षार्थियों पर विश्वविद्यालय ने नियमानुसार कार्यवाही की।