Ayodhya News : अवध विश्वविद्यालय के कुलपति को मिला 2 राज्यों का सम्मान, जानिए क्यों है खास

Spread the love

यूपीयूईए की ओर से कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह सम्मानित

अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.रविशंकर सिंह को उत्तर-प्रदेश उत्तराखण्ड आर्थिक संघ की ओर 16वें राष्ट्रीय आर्थिक अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए आम सभा की बैठक में सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम् भेट कर सम्मानित किया गया।

यूपीयूईए के अध्यक्ष आईएचडी, नई दिल्ली के प्रो. आरएस श्रीवास्तव ने संघ के महासचिव अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव को ये सम्मान पत्र कुलपति को प्रदान करने के लिए अधिकृत किया। उनके द्वारा विभागीय शिक्षकों के साथ कुलपति को सम्मान-पत्र प्रदान किया गया। प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 17वें राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन का आयोजन स्कूल आँफ बिजनेस, स्टडीज शारदा विश्वविद्यालय नोएडा में 22 व 23 अप्रैल 2022 को सम्पन्न हुआ। इसमें 16वें राष्ट्रीय आर्थिक अधिवेशन के आयोजन हेतु अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह को आर्थिक अधिवेशन के सफल आयोजन एवं शैक्षिक उन्नयन में सहभागिता हेतु आर्थिक संघ की तरफ से सम्मानित किया गया। जिसमें पूरे देश से लगभग 650 शोधार्थियों, विषय-विशेषज्ञों एवं विशिष्ट जनों ने प्रतिभाग किया था। इस अवसर पर फाईन आर्ट्स विभाग की डाॅ. सरिता द्विवेदी द्वारा लिखित तीन पुस्तकें कुलपति को भेंट की गई। कुलपति प्रो.रविशंकर सिंह ने विभागीय शिक्षकों को पुस्तक एवं शोध पत्र लेखन के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रो. मृदुला मिश्रा, प्रो. आशुतोष सिन्हा, डाॅ. प्रिया कुमारी, डाॅ. अलका श्रीवास्तव, श्रीमती रीमा सिंह, श्रीमती सरिता सिंह एवं आशीष प्रजापति सहित अन्य शिक्षकों ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.