अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में मंगलवार को सिफ्सा की ओर से स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। शिविर की खास बात यह रही कि विश्वविद्यालय की कुल 70 छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया और पाया गया कि 70% छात्राएं एनीमिया का शिकार हैं। शिविर में पहुंची महिला चिकित्सकों ने छात्राओं को खानपान में सुधार के टिप्स दिए हैं।

विश्वविद्यालय में आयोजित चिकित्सा शिविर में अयोध्या की चिकित्सक डॉ० अंकिता चौधरी एवं डॉ प्रियंका सिंह ने 70 छात्राओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई छात्राओं में एनीमिया माइल्ड सत्तर प्रतिशत पाई गई। इसके अलावा कब्ज की समस्या से ग्रसित छात्राओं के तादाद 4 फ़ीसदी रही जबकि अपच की समस्या से परेशान छात्राएं 5% मिली हैं। इसी तरह 4% छात्राओं ने भूख न लगने की परेशानी बताई तो वही 2% छात्राओं में मोटापा एक समस्या के तौर पर दिखा जबकि 10% छात्राओं में कम वजन की शिकायत पाई गई । ऐसा ही हाल डिसमेनोरिया से ग्रसित छात्राओं का भी देखने को मिला। इन रोगों से पीड़ित छात्राओ को चिकित्सक द्वारा चिकित्सकीय परामर्श दिया गया ,जिसमें उचित खान पान की सलाह दी गई।

इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन समाजकार्य विभाग के समन्वयक डॉ० विनय मिश्रा के निर्देशन में किया गया। इस शिविर में पल्लव पाण्डेय, स्वतंत्र त्रिपाठी, सीमा मिश्रा, संजय मिश्रा, नियता मिश्रा, अंकुर वर्मा, योगेंद्र, अंशिका, आयुषी, देवेश, अंशुमान, नवीन आदि छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।