Ayodhya News: अयोध्या डीएम आवास का दिशा सूचक बोर्ड भगवा से हुआ हरा, लोग बोले-अधिकारियों ने सुन ली है परिवर्तन की आहट

Spread the love

अयोध्या। अयोध्या के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश में बदलती सत्ता की आहट को पहचान लिया है. यह हम नहीं कह रहे हैं अयोध्या शहर के लोग कह रहे हैं जहां आज सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है जिला अधिकारी के नाम वाली पट्टिका के रंग की. राम नगरी अयोध्या को नई पहचान देने के लिए आतुर दिख रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुर्सी पर रहते ही अयोध्या के जिलाधिकारी ने अपने नाम वाली पट्टिका का रंग भगवा से बदलकर हरा कर दिया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कई जिलों और शहरों के नाम का परिवर्तन किया और इस बात का दावा किया कि वह इतिहास की गलतियों को सुधार कर नई पहचान दे रहे हैं. विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बीकापुर की जनसभा में भी उन्होंने यह बात दोहराई और कहा कि पहले फैजाबाद जिले से अयोध्या को जाना जाता था. मैंने यह गलती ठीक की है अब अयोध्या जिले से पूरे क्षेत्र की पहचान होगी. उनके शासनकाल के दौरान अयोध्या जिले में जिला अधिकारी के नाम वाले बोर्ड का रंग भी भगवा हो गया था. लेकिन अब इस बोर्ड का रंग भगवा नहीं रहा .

जिलाधिकारी आवास के बाहर लगा नया दिशा सूचक बोर्ड @ayodhyasamvad

बुधवार 2 मार्च की सुबह लोगों ने देखा कि जिलाधिकारी आवास के सामने लगे दिशा सूचक बोर्ड के भगवा रंग को बदलकर हरा कर दिया गया है. इस कार्रवाई ने अयोध्या और फैजाबाद में नई तरह की चर्चा को जन्म दे दिया है. शहर में सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है कि क्या अयोध्या के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश में सत्ता की बदलती आहट को पहचान लिया है और उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नक्शे कदम पर चलते हुए रंग से मिलने वाले संकेतों को समझते हुए भगवा रंग के बजाय हरा रंग चुन लिया है.

इस तरह बदला गया दिशा सूचक बोर्ड का रंग @ayodhyasamvad

इस बारे में जब मीडिया के लोगों ने जिलाधिकारी नीतीश कुमार से पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें बोर्ड का रंग बदले जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं है यह काम लोक निर्माण विभाग का है इसलिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ही बता सकते हैं कि बोर्ड का रंग क्यों बदला गया है. प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि हालांकि जिलाधिकारी ने इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बुलाकर सख्त एतराज क्या है और उनसे जवाब तलब किया तो पता चला कि लोक निर्माण विभाग के नियमों में हरे रंग के बोर्ड पर ही दिशा सूचक पत्रिका तैयार करने का प्रावधान है. दूसरी ओर शहर में लोग चर्चा कर रहे हैं कि अयोध्या में 27 फरवरी को हुए मतदान के साथ ही उत्तर प्रदेश में 5 चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं. इसी का असर शासन प्रशासन में बैठे अधिकारियों पर दिखाई देने लगा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.