Ayodhya News : कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. दिल्ली एनसीआर में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। राजधानी लखनऊ और दिल्ली के आसपास के जिलों में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है ऐसे में अगर अयोध्या में कोरोना बढ़ा तो अस्पतालों में लोगों को कैसे इलाज मिलेगा यह जानने के लिए जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने मंगलवार को अस्पताल व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अयोध्या के जिला महिला चिकित्सालय में लगे ऑक्सीजन प्लांट को देखने के बाद जिलाधिकारी ने दावा किया कि अयोध्या में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने पाएगी।


कोरोना की चौथी लहर को लेकर अयोध्या का जिला प्रशासन मंगलवार को अलर्ट दिखाई दिया। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने महिला अस्पताल परिसर में बने कोविड अस्प्ताल का निरीक्षण किया और उन्होंने कोविड से निपटने की तैयारियों का जायजा भी लिया।इस दौरान महिला अस्प्ताल लगे ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया और देखा कि ऑक्सीजन प्लांट कैसे काम कर रहा है
।डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि अभी अयोध्या में एक भी कोविड के मरीज नहीं है लेकिन चौथी लहर को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है और ऑक्सीजन प्लांट भी सारे चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिला अस्पताल में महिलाओं के सिजेरियन कैपेसिटी बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं ताकि अधिक से अधिक महिलाएं सरकारी अस्पताल में इलाज करा सकें। इसके साथ ही क्षेत्रीय निदान केंद्र का भी उन्होंने निरीक्षण किया और बताया कि जल्द ही सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी।
