Ayodhya News : 10 दिन बाद कब्र से निकाला गया रोशनी का शव, अब होगा पोस्टमार्टम, मौत से उठेगा पर्दा

Spread the love

Ayodhya : बीकापुर तहसील क्षेत्र में 10 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में हुई कक्षा नौ की छात्रा की मौत का अब खुलासा हो सकेगा। जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार को मृतका रोशनी के शव को कब्र से बाहर निकाला गया है। अब इस का पोस्टमार्टम कराया जाएगा जिससे पता चल सके कि आखिर रोशनी की मौत कैसे हुई थी ?

अयोध्या जिले के थाना तारुन क्षेत्र के वेदापुर गांव के मजरे पनभरिया में शनिवार को जिला अधिकारी के आदेश पर बड़ी कार्रवाई की गई । 10 दिन पहले जिस कक्षा नौ की छात्रा रोशनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी और उसके शव को बगैर पोस्टमार्टम कराए दफना दिया गया था । आज उसके शव को जिलाधिकारी अयोध्या के आदेश पर कब्र से खोदकर बाहर निकाला गया।

किशोरी छात्रा रोशनी की मौत 20 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी। उसका शव घर के कमरे में फंदे से लटका पाया गया था। छात्रा के परिवारी जन उस समय खेत पर काम करने गए थे और वह घर में अकेली थी। बताया जा रहा है कि परिवारी जनों ने कुछ लोगों के दबाव में आकर बगैर पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। किशोरी का बड़ा भाई चंदन जो कि कोलकाता में नौकरी करता था सूचना मिलने पर वह तीसरे दिन अपने घर पहुंचा और गांव वालों से उसको जानकारी हुई कि उसकी हत्या कर उसका शव उसके घर में ही टांग दिया गया था। उसके भाई चंदन ने उसके साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई है।

चंदन श्रीवास्तव एसडीएम बीकापुर

मृतका के भाई चंदन ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की और डीएम को भी प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी बहन का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाए। उसे आशंका है कि उसकी हत्या की गई है। इसके बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने कानूनी औपचारिकता पूरी करते हुए मृतका के शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराने का फैसला किया। जिला अधिकारी का आदेश मिलने के बाद शनिवार को एसडीएम बीकापुर संदीप श्रीवास्तव ने पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में रोशनी के शव को कब्र से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया । माना जा रहा है कि रोशनी के संदिग्ध मौत से पोस्टमार्टम के बाद पर्दा उठेगा और यह पता चलेगा कि वास्तव में उसकी मौत कैसे और किन हालात में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.