Ayodhya News : मोबाइल मेसेज के दौर में डाक विभाग की पत्र लेखन प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने जलवायु संरक्षण पर प्रधानमंत्री का खींचा ध्यान

Spread the love

पत्रों के माध्यम से बच्चों ने जलवायु बचाने का प्रधानमंत्री को दिया सन्देश

Ayodhya News : प्रधान डाकघर अयोध्या में रविवार को डाक विभाग की ओर से “जलवायु सरंक्षण” विषय पर अंतराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वेदांता ग्लोबल स्कूल, सनबीम स्कूल, उदया पब्लिक स्कूल, द कैम्ब्रियन स्कूल, देवा पब्लिक स्कूल, एम, आई, एस स्कूल, हरिप्रसाद मेमोरियल स्कूल, मेथोडिस्ट गर्ल्स इण्टर कालेज सहित ग्रामीण व शहर के दर्जनों विद्यार्थियों ने पौधारोपण, प्लास्टिक प्रयोग न करने, जल बचाने, के साथ साथ स्वच्छता से जलवायु को संरक्षित करने का सन्देश राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, को पत्र लिखकर किया । डाक विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में किसी प्रभावशाली व्यक्ति को पत्र लिखना था, जिसमें स्पष्ट करना है कि उन्हें जलवायु संकट पर क्यों और कैसे कार्यवाही करनी चाहिए।

पत्र लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले स्कूली बच्चे। @ayodhyasamvad.com

इस दौरान परिवाद निरीक्षक अल्का गौड ने बताया कि इस प्रकार के प्रतियोगिता का उद्देश्य डाक विभाग युवाओं में पत्र लेखन को लेकर रूचि पैदा करना चाहता है। इसके अलावा पूरे विश्व में जलवायु संकट के विषय पर युवाओं में जागरूकता फैलाने की कोशिश है। मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जलवायु को संरक्षण के लिए विचार व्यक्त करने का एक बेहतर प्लेटफार्म है। प्रतियोगिता में परिमण्डल स्तर पर प्रदेश से श्रेष्ठ तीन प्रतियोगियों को क्रमश: 25,000, 10,000 व 5,000 का प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रमाण पत्र के साथ दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि श्रेष्ठ तीन प्रविष्ठियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मिलित करने के लिए डाक निदेशालय, नई दिल्ली भेजा जायेगा। राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ तीन प्रतियोगियों को क्रमश: 50,000, 25,000 व 10,000 का प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रमाण पत्र के साथ दिया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर के श्रेष्ठ पत्र लेखन को स्विटजरलैंड में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के पास आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजा जाएगा। इस दौरान जन सम्पर्क अधिकारी राम सहाय तिवारी, चन्द्रेश वर्मा, रेहान अरशद खान, राहुल श्रीवास्तव, विवेक पाण्डेय, सहित दर्जनों शिक्षक व अविभावक मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.