अयोध्या. अयोध्या में शनिवार की शाम जिला अदालत के न्यायाधीश की गाड़ी पर हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गैंगस्टर कोर्ट के न्यायाधीश के वाहन चालक ने मनोज शुक्ला हत्याकांड के आरोपी मनोज मेहरोत्रा पर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए पुलिस में एफ आई आर दर्ज कराई है.

अयोध्या गैंगस्टर कोर्ट के न्यायाधीश की कार पर शनिवार की दोपहर बाद तब हमला किया गया जब उनका वाहन चालक उनकी गाड़ी लेकर जिंगल बेल रेलवे क्रॉसिंग के पास से गुजर रहा था. वाहन चालक की ओर से पुलिस में जो शिकायत दी गई है उसके अनुसार शहर के बहुचर्चित मनोज शुक्ला हत्याकांड के आरोपी मनोज मेहरोत्रा ने जज की गाड़ी पर हमला किया है. वाहन चालक के अनुसार गैंगस्टर जज के वाहन को टक्कर मारकर पलटने की कोशिश की गई है. सनसनीखेज मामले में जज के वाहन चालक की ओर से मिली शिकायत के आधार पर कैंट थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोपी मनोज मेहरोत्रा के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है.
